बारहमी पास छात्र/ छात्राओ को मुफ्त में सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी

By | March 28, 2017

बारहमी पास छात्र/ छात्राओ को मुफ्त में सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी | BC और EBC छात्रों जो १२ वी पास है, उनको कोचिंग सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करने के लिये करायी जायेगी | यह सुबिधा फ्री है जो समाज कल्याण मंत्रालय बिहार सरकार की ओर से यह एक सराहनीय कदम उठाए जा रही है | जो छात्र पिछड़ा वर्ग बी सी एवं अति पिछड़ा वर्ग E बी सी के अंतर्गत आते हैं | वह विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं वैसे छात्र छात्राओं के लिए बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास विभाग के द्वारा या कदम उठाया गया है,  कि उन सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी|

छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग

ऐसे छात्र छात्राओं का चयन उनके मेघा के आधार पर की जाएगी| उन सभी छात्र-छात्राओं का एक लिस्ट तैयार किया जाएगा और लिस्ट तैयार करने के बाद छात्र-छात्राओं को एक परीक्षा देना होगा और परीक्षा के आधार पर जिन छात्र छात्राओं का अच्छा Marks आयेगा|| वह सभी छात्र-छात्राओं को विभिन्न परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग दी जाएगी | इनमें रेलवे, बैंक, संघ सेवा आयोग & बिहार सेवा आयोग and पुलिस एवं कई प्रकार की परीक्षार्थियों को तैयारी कराई जाएगी |

बारहमी पास छात्र/ छात्राओ को मुफ्त में सरकारी नौकरी – की परीक्षा की तैयारी

बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास विभाग ने 15 स्थान / केंद्रों का चयन किया गया है | हर 15 केंद्रों पर 60-60 छात्र-छात्राओं को 2 बैच में तैयार तैयारी करायी जायेगी इन केंद्रों पर UPSC BPSC रेलवे बैंक एवं अन्य सरकारी सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी | यह तैयारी बिहार के 15 जिलों में परीक्षण केंद्र बनाई गई है | इन केंद्रों पर 30 मार्च से कोचिंग शुरु की जाएगी परीक्षण केंद्र पटना, मुजफ्फरपुर ,सारण , दरभंगा, भागलपुर, भोजपुर, मधेपुरा, पुरनिया,  सहरसा, मुंगेर, मधुबनी, वैशाली & पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण में स्थित पार्क प्रशिक्षण केंद्रों पर होगा|

बिहार के बहुत सारे छात्र/ छात्राओं की शिकायत 

बिहार के बहुत सारे छात्र/ छात्राओं के द्वारा यह शिकायत की गई है कि यह परीक्षण केंद्र सिर्फ पटना के आसपास के इलाकों में यह बनाया गया है इसमें मिथलांचल इलाकों का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है| बिहार सरकार के कई मंत्रालयों पर यह आरोप लगाया गया है कि वह बिहार के सभी जिलों को विकास और शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है एक साथ विकास नहीं करना चाह रही है |

और जानकारी चाहते हैं:- अगर आप भी किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहते हैं तो आप कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं और आप अपना सुझाव भी हमें दे सकते हैं आपका सुझाव शिकायत सहार नीय होगा|

3 thoughts on “बारहमी पास छात्र/ छात्राओ को मुफ्त में सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *