बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर ना रही

By | January 20, 2018

बिहार बोर्ड दसवीं क्लास की टॉपर दुनिया को कहा अलविदा| आखिर क्या हुआ दसवीं क्लास की छात्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया| इस बार इस ठंड ने बिहार बोर्ड रिजल्ट चैंपियन छात्रा की मौत की कारण बन गई| हुआ यूं कि यह घटना पूरे 2014 शिवानी कुमारी जिसका उम्र 17 वर्ष की थी | उसकी सुबह ठंड से मौत हो गई , उत्तरी मोरबी पंचायत वार्ड संख्या 9 के निवासी विजय लाल जो कपड़ा व्यवसाई है| वहां स्थानीय गंगापुर उच्च महाविद्यालय के होनहार छात्रा थी और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई| इस कारण पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है 2014 के रिजल्ट में शिवानी कुमारी टॉपर चुनी गई थी| शोकाकुल परिजनों के अनुसार छात्रा सुआ नित्य क्रिया से निवृत हो रही थी इस दौरान बेहोश होकर गिर गई| 

Bihar Board Topper 2014 10th Shivani Kumari 

परिजनों द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के जल्द ही समस्तीपुर ले जाया गया,  जहां उसके इलाज के दौरान Dead हो गई| इस कारण बिहार बोर्ड होनहार छात्रा Lost हो गया और इस प्रकार से लड़की एक होनहार छात्रा इस दुनिया से चली गई|

अतः सभी विद्यार्थियों जो कि इस वर्ष उन सभी से वह परीक्षा की तैयारी सही ढंग से तथा से winter बचाव का पूरा क्योंकि यहां पर ही खतरनाक समय है | आपको तो पता है, यह परीक्षा भी हमारे जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है | तो अपना सही समय सही तरीकों से परीक्षा की तैयारी करें और ठंड से बचाव अपने आपको जरूर करें | इस वर्ष प्रैक्टिकल प्राइवेट परीक्षा पहले होने से विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी करने में काफी मुश्किलें आ रही है| जो विद्यार्थी अपने विद्यालयों से उनको प्रैक्टिकल के लिए अपने शहर परीक्षा केंद्र पर आजकल के पर जाना पड़ता है|  जिस कारण उसको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है , पढ़ाई में मुश्किलें और आ रही है| समय नहीं मिल पा रहा है ऊपर से ठंड का सितम|

लड़की एक होनहार छात्रा इस दुनिया से चली गई 

क्या आप भी आप भी बिहार बोर्ड की फैसला – प्रैक्टिकल परीक्षा पहले से क्या समझते हैं, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से अवश्य दें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *