बिहार परीक्षा समिति 2018 इंटर परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुरु | बिहार बोर्ड परीक्षा बारहवीं 2018 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

By | April 2, 2023

नमस्कार! रिजल्ट For डॉट इन वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन है| बिहार परीक्षा समिति पटना ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को सूचित किया है जो बिहार बोर्ड परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त है| वह सभी परीक्षार्थी जो इस वर्ष ग्यारहवीं परीक्षा में सफल हुए हैं,  उन सभी विधार्थियो का इंटर परीक्षा 2018 देने हेतु उनका रजिस्ट्रेशन आवेदन,  जो कि ऑनलाइन होगा प्राप्त करें और निर्धारित एजेंसियों को देकर के सभी परीक्षार्थियों का बिहार बोर्ड 2018 बारहवीं परीक्षा का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन करवाये | अब आप भी जानना चाह रहे होंगे कि- इंटर रजिस्ट्रेशन 2018 का फॉर्म कहां से मिलेगा, इंटर 2018 रजिस्ट्रेशन का फीस कितना है और फॉर्म भरने का आखिरी तारीख कब तक है |यह सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है और कुछ जानकारियों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं | 

12वीं क्लास परीक्षा 2018 रजिस्ट्रेशन की जानकारी 

आप ऊपर दिए गए लिंक से आप 12 वीं कक्षा परीक्षा 2018 साइंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म , बिहार बोर्ड 2018 परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म ARTS के लिए और कॉमर्स एवं वोकेशनल कोर्स रजिस्ट्रेशन Bihar Board के लिए आवेदन-पत्र आप डाउनलोड कर सकते हैं | 

Bihar Board 2018 12th exam, registration form, registration apply last date, inter bihar board registration fee, bseb 2017 inter registation fee, bihar board 2018 exam registration details

जो विद्यार्थी 11th परीक्षा बिहार बोर्ड से पास की है उनके लिए Fee की जानकारी

  1. Board सूचीकरण Fee:- 300 
  2. Online Application Fee : 50+20 
  3. All other charge:  00

Total Fee: 370/- 

जो विद्यार्थी दसवीं परीक्षा बिहार बोर्ड के अलावा किसी अन्य बोर्ड से पास की है उनके Fee Details 

  • Board Fee: 300
  • Online Application Fee : 50+20 
  • Migration Charge: 300
  • All other Fee: 00

Total Fee: 670

जो विद्यार्थी प्राइवेट से फोन करेंगे उन्हें ₹300 अतिरिक्त पे करना पड़ेगा  &  रेगुलर स्टूडेंट को ₹200 तथा प्राइवेट स्टूडेंट को ₹300 जमा करना यदि वह निर्धारित तिथि के बाद यानी की late के साथ जमा करें तो | 

BSEB Inter Registration For Annual Exam 2018 

नोट:- अलग अलग कॉलेजो और स्कूलों की फीस में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, क्योंकि हर स्कूल और कॉलेज अपना कुछ हाल रजिस्ट्रेशन फी and ohter expences साथ में जोड़ते है- जो अनुदान से चलते है or प्राइवेट है  | अगर आप किसी सरकारी कॉलेज या सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको सिर्फ दिए गए थे फीस जमा करना पड़ेगा | 

स्कूल कॉलेज में BSEB 2017 12th Board Exam Registration फॉर्म जमा करने की तारीख 

आवेदन पत्र जमा करने की तारीख आवेदन पत्र जमा करने की तारीख – 15 जुलाई  से  25 जुलाई  तक | 

आवेदन पत्र जमा करने की तारीख आवेदन पत्र जमा करने की तारीख विलंब शुल्क के साथ – 6 से 12 अगस्त तक | 

Bihar Board इंटर रजिस्ट्रेशन 2018 की विज्ञप्ति 

और अधिक जानकारी के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा निकाली गई इंटर रजिस्ट्रेशन 2018 की विज्ञप्ति यहां से डाउनलोड कर सकते हैं | 

यदि आप इंटर रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड 2018 वार्षिक परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी अगर प्राप्त करना चाहते हैं & जानना चाहते हैं, तो आपने अपना प्रश्न अपना Query नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भरकर पोस्ट पर क्लिक करके हमें भेज सकते हैं और हम से जान सकते हैं | Official website of Bihar board- All same details in English

7 thoughts on “बिहार परीक्षा समिति 2018 इंटर परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुरु | बिहार बोर्ड परीक्षा बारहवीं 2018 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

  1. ajitkumar

    Sir jiska pichhla saal registration nhi hua uska kaise exam hoga 12 th wala sir iss saal ho skata hai sir

    Reply
    1. admin Post author

      Ho Sakta hai iske liye apne college se 24 tak sampark kare

      Reply
    2. Avinash Anand

      Sir jo is year 12th me fail hai unko bhi registration karwana parega 2018 12th exam ke liye.

      Reply
  2. ajeet kumar sah

    पंजीयन पत्र कब तक मिलेगा

    Reply
  3. ajeet kumar sah

    इंटर एग्जाम फॉर्म 2018 कब से भराएगा

    Reply
    1. admin Post author

      New registration Date is over — Now in new academic session

      Reply

Leave a Reply to admin Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *