बोर्ड रसायन विज्ञान परीक्षा 10th फरवरी 2018 विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण

By | October 2, 2020

जैसा कि रसायन विज्ञान का परीक्षा वह है – जिसमे विज्ञानं संकाय के लाखों विद्यार्थीगण रसायन विज्ञान परीक्षा में शामिल होते है | जो विधार्थी अपना भविष्य केमिकल के झेत्र में बनाना चाहते है, उनको इस विषय में अच्छे नंबर प्राप्त करना होगा | तभी जा के वे विधार्थी बिहार राज्य और अन्य किसी राज्य से वह कम्पटीशन जो की स्नातक की पढाई करने के लिये योगय हो पाएंगे कुछ कोर्सो के लिये | इसी बात को मधय नजर रखते हुये जो विधार्थी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा केमिस्ट्री का परीक्षा दिये है –

वे विद्यार्थीगण परीक्षा के बाद यह जानना चाहते है, की उनने बिहार बोर्ड विज्ञानं केमिस्ट्री के परीक्षा में कितना नंबर/अंक प्राप्त हो पाएंगे | इसी कारण से विधार्थी अपने असंतुष्टि को दूर करने के विहार बोर्ड केमिस्ट्री ऑब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर , बिहार बोर्ड इंटर २०१८ रसायन विधान वैकल्पिक प्रशनो के उत्तर जानना चाहते है | इसी से जुडी लिंक तथा महत्वपूर्ण  जानकारी के बारे में  दिया गया है |  

बोर्ड 2018 रसायन विज्ञान उत्तर कुंजी  

 Board  Bihar School Examination Board 
 Subject  Chemistry 
 Exam Name   Annual Inter Exam 2018 
 Exam Date  10 Feb 2018

Board:

रसायन विज्ञान परीक्षा देने के बाद जानना चाहते है कि मैंने जो भी उत्तर दिया है वह सही अथवा गलत है | इसी कन्फ्यूजन के लिए हमारे रसायन विषय से संबंधित व्याख्याता बिहार बोर्ड रसायन शास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर 10 फरवरी के शाम 07 बजे तक उत्तर उपलबध करने की कोशिश करेंगे| जैसा की आप केमिस्ट्री के उत्तर , बिहार बोर्ड केमिस्ट्री एग्जाम आंसर , रसायन शास्त्र के परीक्षा के उत्तर, बिहार बोर्ड बारहमी रसायन विज्ञानं के उत्तर , रसायन विज्ञानं ३५ प्रश्नो के उत्तर विकल्प वाला. 

बिहार बोर्ड रसायन शास्त्र ऑब्जेक्टिव प्रश्नो के उत्तर , केमिस्ट्री के उत्तर , बिहार बोर्ड केमिस्ट्री एग्जाम आंसर , रसायन शास्त्र के परीक्षा के उत्तर, बिहार बोर्ड बारहमी रसायन विज्ञानं के उत्तर , रसायन विज्ञानं ३५ प्रश्नो के उत्तर विकल्प वाला,

यह रसायन विज्ञान परीक्षा प्रश्नो के उत्तर परीक्षा के बाद में ही उपलब्ध हो सकती है – अगर कोई व्यक्ति अगर आपको परीक्षा समय उपलब्ध करने के लिये कह रहा है तो वह जूझ बोल रहा है|आप को गुमराह कर रहा है| अतः आप उसकी शिकायत अपने स्तर से करे और पास के परीक्षा अधियक्ष से करे | यह सिर्फ आप के लिये ही नहीं यह पुरे समाज के विकास के लिये अवरोध के साथ ही साथ कानून अपराध है | 

लघु उत्तरीय / Long उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध होने कुछ अधिक समय लग सकता है | 

विकल्प वाले प्रश्नो के उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करे

रसायन शास्त्र परीक्षा 2018 35 नंबर वैकल्पिक प्रशन

प्रत्येक विद्यार्थी यह चाहते हैं कि रसायन विज्ञान विषय में अच्छे से अच्छा नंबर प्राप्त करे, क्योंकि इसमें लिखित परीक्षा विकल्पित वाले Question की संख्या बिहार बोर्ड में 35 नंबर का होता है एवं 35 नंबर का लघु उत्तरीय प्रश्न व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होता है | 

-: रसायन विज्ञान परीक्षा 2018 होने वाली में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण सूचना :-  

रसायन विज्ञान में 60 नंबर लाने के बाद ही कोई विद्यार्थी अपने भविष्य में अगर रसायन विज्ञान से भेज दीजिए एडमिशन मिलने में सुविधा होगी | रसायन शास्त्र विषय में अच्छे प्राप्तांक कर विद्यार्थी अपना कैरियर संवार सकते हैं | 

One thought on “बोर्ड रसायन विज्ञान परीक्षा 10th फरवरी 2018 विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण

Leave a Reply to Vishvagourav Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *