परीक्षा में अच्छे अंक कैसे – आत्मविश्वाश / धैर्य की जरूरत 

By | September 21, 2018
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now
मंजिल के करीब होती है धैर्य की जरूरत ! आप सभी का इस वेबसाइट पर स्वागत है | बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी है आगे की जीवन अच्छे ढंग से व्यतीत करने में एवं भविष्य बनाने में | हम इस पोस्ट के माध्यम से विधार्थियो के लिये एक महत्वपूर्ण बात समझने की कोशिश एवं उसका अनुसरण करने के बारे में दिया गया है | 

मंजिल के करीब होती है आत्मविश्वाश / धैर्य की जरूरत 

जैसे की हर विधार्थी बोर्ड परीक्षा चाहे वह दसमी या बारहमी का हो , उससे अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है | जो विधार्थी परीक्षा में अच्छे अंक लाने चाहते है तो उन्हें परीक्षा के अंतिम – अंतिम समय तक परीक्षा की तैयारी पुरे ध्यान और धैर्य के साथ करते है | 
कहने का तात्पर्य यह है की जो विधार्थी कोई भी प्रश्न को जब तक समझ नहीं आता है , तब तक प्रश्न को सोल्वे करने कक निरंतर प्रयास करते रहते है और अंत अंत तक समझ जाते है | कुछ विधार्थी एक प्रश्न को एक और दो बार प्रयत्न करते है और सोल्वे है होता है तो छोर देता है, यह जरुरी नहीं की सफलता बहुत ही जल्द मिले | 

जरुरी नहीं की सफलता जल्द मिले

इस प्रकार के लाखों उदाहरण से खुद ब खुद रूबरू जरूर होंगे| और इस बात को भली-भांति समझते होंगे की किसी भी कार्य को करने में सफलता पहली या दूसरी बार में ही नहीं मिलती है | सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होता है पहली बार में ही हार मान लेना हमारे लिए नासमझ माने जाएगी|

समझने के लिए उदाहरण

इस बात को अच्छी तरह से समझने के लिए हम आपको एक अच्छी उदाहरण दे रहे हैं आपने भी अपने घर के आस पास चापाकल को धासाते हुए जरूर देखे होंगे. उसमें क्या होता है एक – एक इंच  पानी के पाइप को गाते रहते हैं आखिर का अंत अंत तक बंजर भूमि को भी चीर कर पानी निकाल लेते हैं| आपने कहीं कहीं देखा वो के कुछ कम फिट नीचे आ जाती है पर कहीं-कहीं हमें कुछ ज्यादा नीचे / ज्यादा गहराई गाड़ना पड़ता है|

मंजिल के करीब होती है आत्मविश्वाश / धैर्य की जरूरत , बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने, नहीं की सफलता जल्द मिले, परीक्षा में अच्छे अंक कैसे - आत्मविश्वाश / धैर्य की जरूरत ,

इससे हम अपनी पढ़ाई में इसी तरह से ले सकते हैं कि थोड़ा थोड़ा पढ़ते समझते, अध्याय खत्म करते और अभ्यास करते रहेंगे, तो अंतिम तक हम अपने पूरे पाठ्यक्रम की तैयारी अवश्य कर लेंगे| यह कोई जरूरी नहीं कि कोई एक प्रश्न एक बार में ही समझ आ जाए अध्याय हम भी एक बार में ही समझ जाए, पर कुछ अध्यायों कुछ प्रश्नों को समझने के लिए हमें बार-बार मेरी निरंतर प्रयास करना ही पड़ेगा|

 

बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने

सारी बातें ऐसा नहीं है कि हम आपको बिहार बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने मैं कोई तरीका होगा पर अगर हम किसी भी कार्य को निरंतर प्रयास करते हैं तो आखिर कर हमें सफलता जरूर ही मिलती है|

लेखक रिजल्ट for.in की ओर से एक कहानी

मोहन कुमार आज से 4 साल पहले यूपीएससी की तैयारी करने की शुरुआत की थी पहली बार में ही वापीन ले गई परीक्षा पास कर ली परमेन में फेल हो गया और दूसरी बार वा प्रेम लेडी और मैं दोनों में पास हो गया प्रसाद साथ में फेल हो गया और उसने की तैयारी बंद करके किसी जॉब में लग गया|

उसी के साथ ही उसके एक मित्र ने भी तैयारी शुरू की थी वह पहली बार में फेल हो गया और दूसरी बार में भी फेल हो गया और तीसरी बार में वाह मेन तक पास कर ली लेकिन साथ साथ में फेल हो गए, अंततः प्रयास करता रहा और चौथी बार में हुआ प्रेम लहरी मैन तथा हाथ सभी परीक्षाओं में पास हो कर के अंतर यूपीएससी में अच्छे जॉब प्राप्ति तो हमारा कहने का तात्पर्य बस यही है कि किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए हमें निरंतर प्रयास के साथ पूरी होती है, क्योंकि कभी-कभी हम होते होते हम उस छोड़ देते हैं|

आशा करता हूं कि यह कहानी आपके लिए पूर्ण सिद्ध होगी और आप इस तो की गहराई को लेते हुए आप अपने जीवन के सफर में निरंतर अग्रसर रहेंगे|अगर आप भी हमारे साथ कोई इस प्रकार के विधार्थियो के लिए लाभ प्रध कहानी शेयर कर सकते है कमेंट के माधयम से | 

3 thoughts on “परीक्षा में अच्छे अंक कैसे – आत्मविश्वाश / धैर्य की जरूरत 

    1. admin Post author

      please sir your roll number , roll code and mobile number for which you made registration for scrutiny

      Reply
  1. Ainash

    यह सवाल उनके लिए है बहुत ही अच्छा है जो सिर्फ बोर्ड ही नहीं बल्कि कोई भी परीक्षा दे रहे हों और उन्हें सफलता नहीं मिल रही हो| आज हम सभी राशी वालों के लिए कुछ खास टिप्स देंगे कि वह परीक्षा में सफल हो पाएगा|

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *