बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट / सेलेक्शन / इंटिमेशन नामांकन पत्र कैसे डाउनलोड करे 2019-21

By | April 2, 2023

Read in English 

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है| जो विद्यार्थी मैट्रिक पास करके इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए BSEB OFSS माध्यम से कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए भरा था सभी विद्यार्थियों के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है जो विद्यार्थी आवेदन किए थे अपना इंटीमेशन लेटर 12 वी कक्षा में नाम लिखवाने के लिए बिहार बोर्ड इंटर इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं|

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट डाउनलोड करे 2019 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बी एस ई वी के ओ एफ एस एस के वेबसाइट से डाउनलोड ३ मई से ले कर 10 जून के बिच में डाउनलोड कर सकते है |  अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फर्स्ट कटऑफ पर कब से कब के बीच में होगी, इंटर ऐडमिशन इंटीमेशन लेटर कैसे डाउनलोड होगा कौन से वेबसाइट से डाउनलोड होगा | इंटरमीडिएट नामांकन से संबंधित सभी जानकारी दी गई है |

इंटीमेशन लेटर 12 वी कक्षा में नाम लिखवाने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां   

  • दिनांक- 27/04/2019 से 11/05/2019 तक OFSS के वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन
  • दिनांक 20/05/2019 तक – विस्तारित किया
  • प्रथम चयन सूची 03/06/2019 
  • नामांकन दिनांक: 04/06/2019 to 10/06/2019
  • द्वितीय चयन सूची: 19/06/2019
  • नामांकन 20/06/2019 से 25/06/2019 तक द्वितीय चयन सूची

इंटर एडमिशन इंटिमेशन लेटर कैसे डाउनलोड करे ? 

जो भी विद्यार्थी ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया था, एवं आवेदन सही पूर्वक पूरी सही जानकारी के साथ भरे थे साथ ही साथ आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किए थे वैसे विद्यार्थियों का मैं नामांकन की लिस्ट जारी कर दी चुकी है इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं – इसे डाउनलोड दो तरीके से किया जा सकता है यह हम एक-एक करके जानते हैं |

सबसे पहले बिहार बोर्ड के ओएफएसएस वेबसाइट पर जाएं – www.ofssbihar.in

फिर इंटरमीडिएट इंटीमेशन लेटर डाउनलोड 2019 पर क्लिक करें |

फिर अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर/ बारकोड 19Jxxxxx इंटर करें

अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

फिर कैप्चा कोड इंटर करें

फिर प्रिंट पर क्लिक करें

इस प्रकार से फोन खुलेगा

जिस पर कि आप का नाम माता का नाम पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ

इस कॉलेज में आपका नामांकन हुआ है उसकी नाम दिया होगा

फिर आप डाउनलोड इंटीमेशन लेटर पर क्लिक करें |

बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन मेरिट डाउनलोड

इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करने का दूसरा तरीका

  • ofssbihar.in वेबसाइट पर जाएं – Students login पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर डाले ( जो रजिस्ट्रेशन के समय दिया था )
  • पासवर्ड डाले जो कि रजिस्ट्रेशन के समय मैसेज आया था –
  • फिर कैप्चा कोड डालें
  • लॉगइन पर क्लिक करें
  • स्टूडेंट डैशबोर्ड खुलकर आएगा
  • फिर आप Download Intimation पर क्लिक करें |

डाउनलोड करे स्टूडेंट्स लॉगिन के द्वारा

प्रथम सूचि में नाम नहीं आया क्या करे ?

अतः आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप04/06/2019से लेकर 10/06/2019 के बीच अपने User ID एवं Password के माध्यम से न्यूनतम 05(पांच) तथा अधिकतम 20 (बीस) विकल्प भरें, ताकि आपके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के अनुसार आपके विकल्प (Choice) के आलोक में द्वितीय चयन सूची में आपके नाम पर विचार किया जा सके।

अपने फॉर्म में कुछ इस प्रकार से बदलाव करे ? 

 अतः आपसे अनुरोध है कि आप 04/06/2019से लेकर 10/06/2019 के बीच अपने User ID एवं Password के साथ OFSS Portal में Login कर नया विकल्प अर्थात +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकाय भरें, ताकि आपको दूसरी चयन सूची में आपके अंक एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर +2 विद्यालय/महाविद्यालय आवंटित किया जा सके। आपको यह भी सुझाव दिया जाता है कि आप नया विकल्प (Choice) के रूप में किसी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकाय को चुनने/भरने के पहले आप समिति के वेबसाईटofssbihar.in को खोल कर विभिन्न +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों के अलग-अलग विषयों का प्रथम कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List)अवश्य देख लें, ताकि आपको इस बात की जानकारी मिल जाए कि आपके अंक एवं आरक्षण के आधार पर आपको द्वितीय चयन सूची में किन +2विद्यालयों/महाविद्यालयों/संकायों में Admission मिल सकता है।

किस आधार पर सूचि जारी हुई 

OFSSके माध्यम से मान्यता प्राप्त उपर्युक्त श्रेणी के +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में संकायवार सीट की संख्या एवं विद्यार्थियों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में दिये गए संस्थान, संकाय के विकल्प एवं आरक्षण कोटि के आधार पर प्रथम चरण में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का निर्माण किया गया है। इस प्रथम चयन सूची का निर्माण निम्नांकित विन्दुओं के आधार पर किया गया है :-

    1. +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों में11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार संख्या,
    2. विद्यार्थियों द्वाराOFSS Portal पर किये गए ऑनलाइन आवेदन में भरे गए संस्थान/संकाय का विकल्प,
    3. विद्यार्थियों के कक्षा10वीं का प्राप्तांक,
    4. आरक्षण सम्बन्धी प्रभावी प्रावधान,
    5. वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है –

 वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकों अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन यथासंभव अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। यह प्रावधान उस संस्थान में संबंधित संकायवार सीटों की रिक्ति, छात्र के प्राप्तांक एवं आरक्षण कोटी के आधार पर ही मान्य होगा। उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने10वीं की परीक्षा उतीर्ण की है, को छट्ठे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आठवें नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छट्ठे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छट्ठे विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा। किन्तु किसी भी महाविद्यालय / संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात् यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान के विद्यार्थियों के इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से सीमित संख्या (अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार) का ही इस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जाएगा- शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका वह संस्थान नहीं दिया गया है – बल्कि उनके मेधा क्रम एवं उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका संस्थान आवंटित किया गया है। विद्यार्थियों के हित में शिक्षा विभाग के पत्रांक 287,दिनांक- 29.05.2019 द्वारा कतिपय संस्थानों में सीटों की स्वीकृत संख्या में वृद्धि की गई है।

प्रथम सूचि में नाम क्यों नहीं आया ? 

उक्त प्रथम चयन सूची में आपका चयन नहीं हो सका है क्योंकि आपने नामांकन के लिए जो भी विकल्प (+2 विद्यालाय/महाविद्यालय/संकाय) भरा था, उनमें से आपके अंक (मार्क्स) एवं आरक्षण श्रेणी के आधार पर आपका चयन आपके द्वारा दिए गए किसी भी विकल्प (Choice) में संभव नहीं हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु आप OFSS Portal पर उपलब्ध सभी संस्थानों/संकायों का प्रथम कट ऑफ लिस्ट (First Cut Off List) देख सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट होगा कि जिन-जिन +2 विद्यालयों/महाविद्यालयों/संकायों का विकल्प (Choice) आपने भरा था, उन सभी +2 विद्यालय/महाविद्यालय/संकायों का कट ऑफ अंक आपके अंक से ज्यादा है।

Information Source & Credit www.ofssbihar.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *