बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 में होगा नया बदलाव
नमस्कार आप सभी का रिजल्ट को डॉट इन वेबसाइट पर स्वागत है| हम इस पेज के माध्यम से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2019 में किए गए बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं | परीक्षा 2019 में 3 नए बदलाव किए गए हैं, हम तीनों बड़े बदलाव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं| बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह जानना बहुत आवश्यक है |
इंटर परीक्षा बिहार बोर्ड में नये बदलाव
इस प्रकार हैं …..
- एडमिट कार्ड में विद्यार्थी का डेट ऑफ बर्थ {जन्मतिथि } दिया होगा |
- हर विषय के 8 परीक्षा प्रश्न सेट होंगे |
- विषय Code परीक्षा ओएमआर शीट पर भरना होगा |
इंटर परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड पर जन्मतिथि होगा
परीक्षा के प्रवेश पत्र यानी कि (BSEB 12th 2019 एडमिट कार्ड) में डेट ऑफ बर्थ दिया जाएगा| यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि आंतरिक सूत्रों से यह खबर चली थी कि विद्यार्थियों के बदले अन्य व्यक्ति परीक्षा में शामिल होते थे, और उनके जगह पर अन्य विद्यार्थी या अन्य व्यक्ति परीक्षा में शामिल होते /देते थे| इस बदलाव से सही विद्यार्थी ही परीक्षा में हो पाएंगे |
BSEB XIIth परीक्षा प्रश्न पत्र के 8 सेट होंगे |
दूसरा बदलाव;- हर विषय के परीक्षा प्रश्न पत्र के 8 सेट होंगे जिससे की एक विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थी का कॉपी नहीं कर पाएंगे| बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र ताऊ के अनुसार प्रतिशत वैकल्पिक प्रश्न यानी कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे|
यह दोनों निर्णय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट काउंसिल के द्वारा लिया गया है | इस बदलाव से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार से कदाचार नहीं कर पाएंगे| आसानी से इंटरमीडिएट परीक्षा समिति कदाचार मुक्त परीक्षा करा पाएगी|
हर विषय के लिए एक विषय Code दिया जाएगा
अब हर विषय के लिए एक विषय Code दिया जाएगा, उसे विधार्थी को अपने उत्तर पुस्तिका पर अंकित करना अनिवार्य होगा| अन्यथा उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि आप सभी ओएमआर शीट कंप्यूटर के द्वारा स्कैन किया जाएगा |
BSEB 2019 Inter Exam New Update
Bihar School Examination Board, Patna has made three major change in Intermediate Exam 2019. Date of Birht and Subject Code will be mention on Admit Card. There will be 8 Question set for each subject for intremediate Exam.