बिहार बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले क्या यह निर्णय सही है

By | January 8, 2018

इस वर्ष बिहार परीक्षा समिति प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले लेने जा रही है, इस कारण बहुत सारे विद्यार्थी को और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है | जैसे कि विगत वर्षों से होता आ रहा था, की प्राइवेट परीक्षा जिसे हम प्रैक्टिकल परीक्षा कहते हैं, का आयोजन लिखित परीक्षा के बाद किया जाता था | जिससे विद्यार्थी पूरे आराम से इस परीक्षा की तैयारी कर के बिना किसी दबाव के परीक्षा में शामिल होते थे, लेकिन इस वर्ष बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने यह निर्णय लिया है, कि प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले लिया जाएगा | जो विद्यार्थी रेगुलर क्लासेस से पढ़ाई करते थे| उनको तो ज्यादा और सुविधाओं का सामना करना नहीं पड़ रहा है| लेकिन जो विद्यार्थी नामांकन करवा कर वह किसी कोचिंग की सहायता से पढ़ाई कर रहे थे | उनको अभी बहुत ही और सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है |  

बिहार परीक्षा समिति प्रायोगिक परीक्षा / लिखित परीक्षा 

जैसे कि जो महाविद्यालय बिहार परीक्षा समिति से मान्यता प्राप्त है| उनके अध्यापक/ प्राचार्य उस सब्जेक्ट से जुड़ी जिसका के प्रायोगिक में उन्हें शामिल होना है| सभी दिन उपस्थित नहीं होते हैं इस कारण विद्यार्थियों को बार-बार महाविद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे कि उनको परीक्षा की तैयारी में असुविधा हो रही है और अभी के मौसम में जो कि बिहार के लगभग सभी जिलों में तापमान बहुत ही कम होने के कारण ठंड बहुत ज्यादा है| इसके कारण विद्यार्थियों को कुछ ज्यादा ही असुविधा हो रही है, आने-जाने में तथा उनको परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ही मुश्किल हो रहा है क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है | बिहार परीक्षा परिषद ने प्रायोगिक परीक्षा पहले ही आ रही है | आपकी क्या प्रतिक्रिया है, आप भी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से हमारे साथ इस वेबसाइट पर साझा कर सकते हैं |

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 

बिहार बोर्ड के द्वारा इस बदलाव से बहुत से विद्यार्थियों में थोड़ा आक्रोश है |अगर आप में भी किसी भी प्रकार का आक्रोश है, तो आप अपने आक्रोश अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं| आप सभी विद्यार्थियों का परीक्षा सफलतापूर्वक हो और आपको अच्छा परिणाम मिले या हमारी शुभकामनाएं है !

2 thoughts on “बिहार बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले क्या यह निर्णय सही है

  1. Rohit kumar

    Sir es bar bihar board practical ka exam nahi le raha balki students ka thand m jan le raha h etna thanda h ki log 10 baje tak aag tap raha h or ham log ko pone 10 baje se exam le raha h sath hi exam ki tyari m disturb kar rahe h.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *