यह बात सभी को बहुत परेशान कर रही थी कि बिहार बोर्ड में आखिरकार किसी को 100 % प्रतिशत मार्क क्यों नहीं आते हैं, बिहार बोर्ड से अधिक से अधिक विद्यार्थी पास क्यों नहीं हो पाते हैं| अब इसमें होगा सुधार & जानिए क्या है ऐसी बातें जो 10वीं 12वीं परीक्षार्थियों के लिए खुशी की खबर है |
बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों के लिये खुशखबरी
यह जान करके आपको खुशी होगी कि अब शत-प्रतिशत नंबर बिहार बोर्ड से भी विद्यार्थी ला सकते हैं | सफलता की ग्राफ ऊपर बढ़ेगी | क्योंकि अब से बिहार बोर्ड कॉपी चेक सीबीएसई जैसा मूल्यांकन की तरह होगा|
खबर यह है कि अगर कोई भी विद्यार्थी परीक्षा में कोई प्रश्नों का उत्तर सही लिखते थे उसके बाद ही उनको नंबर मिलता था | लेकिन अब इस सत्र से जैसा कि सीबीएसई बोर्ड में होता है , परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन में अब नंबर प्रश्नों के उत्तर स्टेप बाय स्टेप मूल्यांकन होगा एवं जितने स्टेप तक सही होगा उतना स्टेप का नंबर मिलेगा|
विगत वर्षों से होता था कि – अगर कोई प्रश्न का पूरा उत्तर सही रहता था तभी उस विद्यार्थी को नंबर मिलता था, अगर प्रश्न का उत्तर अगर आखरी में गलत रहता था तो उनको उस प्रश्न में कोई नंबर नहीं मिलता था|
इंटर/ मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नए आधार पर
अब यह नया नियम आ जाने से 10वीं & 12वीं के परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन इस आधार पर होगा :- अगर विद्यार्थी 5 अंक के प्रश्न का सही जवाब सही-सही दिया है तो उसे 5 में से 5 अंक दिये जाएंगे | इतना ही नहीं अगर विद्यार्थी उत्तर देने के क्रम में 5 में से 3 स्टेप तक सही तरीके से प्रयास किया है तो उसे 5 में से 3 अंक दिये जाएंगे| जबकि पहले उत्तर सही नहीं रहने पर कोई अंक नहीं मिलता था |
Source – Prabhat Khabar Spj Edition Hindi
बदलाव से होगा विद्यार्थियों को फायदा
यह कार्य किस प्रकार से किया जाएगा इसका प्रशिक्षण शिक्षकों को मूल्यांकन नए पैटर्न के आधार पर करने की दी गई है| बिहार बोर्ड से संबंधित अन्य सभी जानकारी यहां से प्राप्त करें |
आपके फायदे की बात
बिहार बोर्ड से और सभी जुड़ी जानकारी के लिए रिजल्ट फॉर ऐप डाउनलोड करें , रिजल्ट फॉर युटुब चैनल सब्सक्राइब करें एवं www.resultfor.in विजिट करते रहे | वर्ष 2019 से रिजल्ट फॉर सभी विद्यार्थियों के लिए एक नया फीचर लाने जा रही है |
Sir jee me 11th class ka tayari karta hu