जैसा की आप सभी को पता ही होगा कि, बिहार बोर्ड मैट्रिक और 12th परीक्षा Feb के महीने में लिया था | अभी उसका आंसर शीट जो विद्यार्थी के द्वारा लिखा गया था चेक करने का कार्य चल रहा है | इंटर का आंसर शीट एवं उत्तर पुस्तिका सभी चेक हो चुकी है और उनका रिजल्ट बनाने का तैयारी चल रहा है तथा मैट्रिक का कुछ अभी चेक करना बाकी है | जैसे ही यह कार्य खत्म होगी सभी शिक्षक अपने – अपने School/College पर कार्यरत होंगे| जल्द ही बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के द्वारा ग्यारहवीं परीक्षा 2018 का परीक्षा का प्रोग्राम उपलब्ध करा दिया जाएगा | यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिहार बोर्ड 11वीं का परीक्षा 2018 अप्रैल महीना के दूसरे सप्ताह में Date sheet आ जाएगी और परीक्षा लगभग अप्रैल महीना के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी|
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ग्यारहवीं परीक्षा 2018
जो विद्यार्थी पिछले वर्ष अपना नामांकन ग्यारहवीं कक्षा में करवाए थे, उन सभी विद्यार्थियों को 12वीं परीक्षा में प्रवेश हेतु ग्यारहवीं परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| विद्यार्थी अपना पढ़ाई सही तरीके से कर रहे हैं और यह भी जानना चाह रहे हैं – कि बिहार बोर्ड 11वीं का परीक्षा कब होगा , 2018 11वीं परीक्षा का डेट बिहार बोर्ड, 11वीं परीक्षा प्रोग्राम डेट शीट, ग्यारहवीं परीक्षा XIth Date sheet जानकारी | आप सभी खोज रहे होंगे तो आप सभी की सुविधा के लिए और पूरी जानकारी पोस्ट लिखी गई है|
Latest Update ग्यारहवीं परीक्षा XIth Date
जैसे ही मैं 11वीं परीक्षा के बारे में किसी भी जानकारी और कोई भी जानकारी हमें प्राप्त होगी सूचित करेंगे | आप सभी विद्यार्थियों को सलाह दिया जाता है कि जैसे ही आप यह वेबसाइट को खोलेंगे कि हम आपको नोटिफिकेशन भेज सकते हैं यानी कि Sent Notification Allow पर क्लिक कर देंगे तो जैसे ही हम इस वेबसाइट पर कोई भी अपडेट डालेंगे आपको इसकी सूचना मिल जाएगी|
बिहार बोर्ड 11वीं परीक्षा 2018 प्रोग्राम/ डेट शीट नोटिफिकेशन
Update Soon
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति / ग्यारहवीं परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी आप कमेंट के माध्यम से कर सकते हैं |आप सभी का स्वागत है !
11th ka exam kab se start hoga
April last tak … website chek karte rahe
12Th result kab tak ayaga
Sir jankari hame chahiye jaise bhi 11th exam ka plz
Please send 11th class exam program
मुझे 11वि की रूटिंग चाहिए और 11वी एग्जाम की जानकारी
हर विद्यालय/ महाविद्यालय का अपना – अपना एग्जाम टाइम प्रोग्राम होगा .. अपने विधालय से अतिशीघ्र संपर्क करे |