जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी विद्यार्थियों के जीवन में बोर्ड परीक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण होता है | उनका पूरा जीवन किस प्रकार का होगा या सारा अंदाजा और प्रयोग ज्यादातर बोर्ड परीक्षा के परिणामों के द्वारा किया जाता है | जैसे कि अगर आप भी किसी भी अन्य किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, इसके लिए सबसे पहले तो आपकी ज्ञान अति आवश्यक है ही साथ में आपको कई प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बोर्ड परीक्षाओं का नंबर का भी उसका Eligiability आवश्यक होती है| अतः आप सभी विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सही तरीके से शामिल हो और हम यहां पर बोर्ड परीक्षा के दौरान क्या क्या सावधानी बरते क्या करें , क्या ना करें बोर्ड परीक्षा के दौरान हम आपको इस पेज के माध्यम से सूचित करना चाह रहे हैं| उम्मीद करता हूं कि बोर्ड परीक्षा में क्या करें तथा बोर्ड परीक्षा में क्या ना करें यह सारी जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी |
जाने बोर्ड परीक्षा में क्या करें !
नीचे विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी जा रही है, जो वह बोर्ड परीक्षा के दौरान पालन करके अच्छे नंबर से तथा अच्छे तरीके से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न के उत्तर दे पाए और अपना प्राप्तांक / Marks अच्छे प्राप्त कर पाये
- Board Exam से पहले ही ज्यादा से ज्यादा लिखने का अभ्यास करें |अपनी लिखावट पर ध्यान दे जितनी अच्छी लिखावट होगी या आपको अच्छे नंबर लेने में भी एक तरह का योगदान प्रदान कर सकता है |
- क्या Question पत्र मिलने के बाद सबसे पहले एक बार पूरे प्रश्नों को एक नजर से देख ले और या अनुमान लगा ले कि कौन सा प्रश्न आसान है और कौन सा थोड़ा आसान नहीं है थोड़ा कठिन है इसको चिन्हित कर ले – Answer easy to hard way.
- जो प्रश्न आपको आसान लगे उसका उत्तर पहले लिख लें और इस के दौरान आपको याद हो होगा कि कुछ पॉइंट आपको जो प्रश्न आपको कठिन लग रहे हैं वह याद हो जाएगी जिसके कारण आप कठिन वाले प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे पायेंगे|
- परीक्षा में अपने पर संयम रखें और सभी प्रश्नों का उत्तर शांतिपूर्वक और संयमपूर्वक दे, घबराएं नहीं |
- परीक्षा के दौरान उमंग से प्रश्नों का उत्तर दें| परीक्षा में किसी भी अन्य बातों पर अपना ध्यान को विचलित ना होने दें &अपने मन पर पूरे संयम रखें |
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास एक एक्स्ट्रा कलम और पानी का बोतल अगर किसी भी अन्य प्रकार का इक्यूपमेंट सेट साथ में ले जाये जो उस परीक्षा उस विषय में लाना का अनुमति हो |
- परीक्षा के दौरान ना करें !
- अपने आप पर विश्वास न छोड़े
- किसी भी प्रकार का कदाचार ना करें
- परीक्षा के नियमों का पालन करें
- परीक्षा में किसी अन्य विद्यार्थियों पर ध्यान ना दें
- अपने काम कार्य से अपना मतलब रखें
- परीक्षा के दौरान घबराएं नहीं अपने आप पर संयम रखें
- रिजल्ट/परिणाम का चिंता ना करें
- उस समय सिर्फ और सिर्फ सभी प्रश्नों का उत्तर देने पर अपना ध्यान केंद्रित रखें
अगर ऊपर दिए गये उपायों का पालन करते है, तो जरूर ही आप परीक्षा में अच्छे नंबर लेन में सफल होंगे |