यह प्रयोग किया तो आपका रिजल्ट गया|जी हां आपने सही पढ़ा , यह कोई मजाक और कहने की बात नहीं है, यह आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है| बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना की ओर से| जो विद्यार्थी इस वर्ष बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से 12वीं और 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन सभी को प्रेक्टिकल और थ्योरीकल परीक्षा / प्रायोगिक और लिखित परीक्षा में उन्हें अपना रोल क्रमांक विषय का कोड एवं अन्य जानकारी ओएमआर शीट पर भरनी है| अगर किसी विद्यार्थी ने ओएमआर शीट भरने के उपरांत किसी गलत कॉलम में भर दिया और उसको वह फ्लूट का प्रयोग करके मिटाकर के सुधार करना चाहते हैं |ऐसा किया तो आपका रिजल्ट तो पक्का ही गया| क्योंकि यह फैसला लिया है कि उसका BSEB Exam 2018 Result रद्द कर दिया जाए जाये जिसके उत्तर पुस्तिका पर फ्लड का प्रयोग हुआ हो |
व्हाइटनर का प्रयोग करेंगे, उनका रिजल्ट रद्द हो जाएगा
तकनीकी कारणों से भी जो विद्यार्थी अपने ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग करेंगे, उनका रिजल्ट रद्द हो जाएगा|ओएमआर शीट के द्वारा आज जिस कारण उनका रिजल्ट रद्द हो जाएगा | यह तकनीकी कारणों से भी ऐसा होगा, क्योंकि जब भी किसी ओ एम आर सीट को कंप्यूटर के द्वारा स्कैन किया जाता है | उसमें किसी भी प्रकार का को OVER राइटिंग ओवर कलरिंग मार्कशीट को कंप्यूटर को स्कैन करने में & पढ़ाई करने में असमर्थ बना देती है| जिस कारण उसका यह OMR Sheet Reading Error सो कर देता है | इसी कारणवश अगर किसी विद्यार्थी ने अपने ओएमआर शीट में फ्लूड का प्रयोग करता है तो उसका रिजल्ट रद्द देगा | कैंसिल माना जाएगा|
शिकायत करने के लिए योग्य नहीं रह पायेंगे
यह घोषणा की गई है कि किसी भी प्रकार का आवेदन मार्कशीट स्वीकार नहीं किया जाएगा जो विद्यार्थी अपने ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग करेंगे| तो ऐसे विद्यार्थी अगर रिजल्ट रद्द होता है और वह ओएमआर शीट पर Whitner वाक्य का प्रयोग किये रहते है तो ऐसे विद्यार्थी किसी भी प्रकार का शिकायत करने के लिए वंचित योग्य नहीं रह पायेंगे|