बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें? जैसा की आप सभी को जानकारी होगा कि लगभग सभी बोर्ड का परीक्षा जो इंटर और मैट्रिक का शुरू होने जा रही है| लाखों विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं हर वर्ष, और इस वर्ष भी होंगे| जिस विद्यार्थियों का सत्र 2016 – 18 है, इंटरमीडिएट के लिए वह भी इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं| यहां पर आपको परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें कि आपको अच्छे नंबर प्राप्त हो ?इसकी जानकारी दे रहे हैं| अगर आप यह सब नियमों का पालन करते हैं, तो हम आशा करते हैं कि आपकी परीक्षा में आपको अच्छे नंबर जरुर प्राप्त होंगे| सबसे पहले हमारी पूरी टीम की ओर से आपकी रिजल्ट अच्छी हो! आपका परीक्षा अच्छा जाये यह शुभकामना है|
सिलेबस अध्ययन के प्रति आकर्षित
सबसे पहले आपको अपने पढ़ाई के प्रति अपने सिलेबस के अध्ययन के प्रति आप को आकर्षित होना पड़ेगा| कहने का तात्पर्य यह है कि आने वाले बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अभी से अपना समर्पण करना पड़ेगा, अध्ययन के प्रति | क्योंकि यह समय आपके जीवन के नवनिर्माण में एक मजबूत दीवार की तरह कार्य करेगी | पढ़ाई में रुचि के लिए कई सारे आवश्यक तथ्यों पर हमें ध्यान रखना होता है, जो कि हम एक-एक करके उसकी व्याख्या नीचे करने जा रहे हैं |
आवश्यक तथ्यों पर ध्यान रखना
सबसे पहले आपको पढ़ाई की एक समय तालिका बनाना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि किसी भी चीज को सही समय पर और नियम से करना ही एक बहुत बड़ी अपने आप में सफलता मानी जाती है, तो सबसे पहले अपने पढ़ाई की एक समय – सारणी बनाये और उसका हर हाल में उसका पालन जरुर करें |
मौज मस्ती थोड़ा सा कम करना पड़ेगा
पढ़ाई के दौरान मौज मस्ती हम सभी करते ही रहते हैं और यह एक महत्वपूर्ण भी होता है| मौज मस्ती आपको यहां पर कुछ दिनों के लिए थोड़ा सा कम करना पड़ेगा |अगर आप ऐसा करते हैं तो यह जरूर ही आपके सुनहरे भविष्य का निर्माण में यह सहयोग होगा| सबसे पहले तो आपको अच्छे नंबर प्राप्त करने में सहायता करेगी | आप मौज-मस्ती का पूरे आनंद परीक्षाफल घोषित होने के बाद कर सकते हैं, फिर आपको इसकी ज्यादा ही आनंद/ प्रफुल्लित मिलेगी |
समय का ध्यान रखे
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत एक पर्व और त्योहारों का देश माना गया है| आप के पढ़ाई के दौरान भी और बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कई सारे त्यौहार आते हैं, तो आप इसको एक अच्छे अपॉर्चुनिटी /सुनहरा अवसर की तरह ले | यह आपको एक नई तरोताजगी भरने के रूप में काम करेगी और आपकी पढ़ाई में एक बहुत ही अच्छी भूमिका निभाएगी – पर समय का ध्यान रखे |
लिखावट की अधिक से अधिक प्रयास किया जाये
करत करत अभ्यास जड़मति होत सुजान – हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि, अगर किसी भी कार्य को बार-बार अभ्यास किया जाये तो उसका परिणाम बहुत ही अच्छा होता है| अगर आप लिखावट की अधिक से अधिक प्रयास करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी लिखावट अच्छी बनेगी और यह आपको अच्छे नंबर प्राप्त करने में एक सहयोग प्रदान करेगा |
अध्याय को याद करने का तरीका
कठिन अध्याय को याद करने का तरीका – जैसा की आप भी या महसूस करते होंगे कि कुछ अध्याय आसानी से समझ में आ जाती है, लेकिन कुछ को समझना मुश्किल होता है, तो उसको समझने के लिए- आप उस अध्याय को बार-बार लिखेंगे, तो यह आपको लिखावट में सुधार के साथ-साथ अध्याय को समझने में भी सहायता करेगी |
इससे जुड़ी और से भी कुछ आप आगे बढ़ेंगे जो हम इस वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड करेंगे – आप स्वस्थ रहें, पढ़ाई में व्यस्त रहें, आपका रिजल्ट अच्छा है |