पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 9 मई 2018 को दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है| जो विद्यार्थी पंजाब बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा 2018 में शामिल हुए | वैसे सभी विद्यार्थी अपना रोल नंबर या नाम के द्वारा पी एस ई बी दसवीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं| बहुत ऐसे विद्यार्थी है जो पंजाब बोर्ड मेट्रिक 2018 का रिजल्ट चेक करने के बाद बहुत दुखी है, क्योंकि उनको जितना उम्मीद था उतना नंबर नहीं आया है, तथा बहुत से विद्यार्थी यह क्या दो विषय में सिर्फ एक या नंबर दो नंबर से फेल हो गए हैं|
पंजाब बोर्ड 2018 10th रिजल्ट रिचेकिंग अप्लाई
अगर आप भी पंजाब बोर्ड दसवीं के विद्यार्थी हैं तथा PSEB दसवीं/ मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 2018 से संतुष्ट नहीं है |और आप चाहते हैं कि आप का रिजल्ट यानी की परीक्षा का कॉपी फिर से चेक किया जाए, तो इस पेज पर आपको पंजाब बोर्ड 2018 परीक्षा कॉपी फिर से चेक/ रिजल्ट रिचेकिंग करने के उपाय , Apply करने के तरीका तथा पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट फिर से चेकिंग करवाने Link, Fee & Date की| तथा पंजाब बोर्ड 2018 रिजल्ट रिचेकिंग अप्लाई कब से होगा एवं कब तक अप्लाई किया जाएगा|
पंजाब बोर्ड 2018 मैट्रिक 10 वीं परीक्षा रिजल्ट फिर से चेकिंग करवाने के बारे में पूरी जानकारी|
इस बार पी एस ई बी 10वीं परीक्षा 2018 में लगभग 40% विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा 2018 में उत्तर नहीं हो पाए हैं| ऐसे विद्यार्थी अपना रिजल्ट फिर से चेक करवा सकते हैं | हम आपको बताना चाहेंगे कि अभी तक पंजाब परीक्षा समिति यानी कि पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के तरफ से इसका नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है , जैसे ही घोषित होगी, हम इसके बारे में आपको सूचित करेंगे | पी एस ई बी दसवीं का रिजल्ट चेक Here
पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा 2018 रिजल्ट फिर से चेक करवाने के बारे
कुछ बातें: विद्यार्थियों को निम्नलिखित जानकारी को उपलब्ध करानी होगी जैसे कि
- विद्यार्थी का नाम
- विद्यार्थी के पिता का नाम
- विद्यार्थी के माता का नाम
- विद्यार्थी कापरीक्षा क्रमांक
- रजिस्ट्रेशन संख्या
- उस विषय के नंबर के बारे में (चेक करवाना( चाहते हैं|
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा केंद्र का संख्या
- विद्यार्थियों को क्या करवाना है
उसकी भी जानकारी देना होगा| जैसे कि फिर से कॉपी को चेक करवाना है / फिर नंबर को काउंटिंग करना है| यह सारी सुविधा पंजाब बोर्ड PSEB 10th Result Rectify के माध्यम से देती है| विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं, पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के वेबसाइट से |
PSEB 10th Result Rechecking/Rectify ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- 10th Result Rectify 2018 पर क्लिक करें
- फिर उसमें पूछी गई सारी जानकारी को भरें
- अपना विषय चुने
- जो भी जानकारी को उपलब्ध कराना है, Option Select करके |
- उसे पूरा Fill kare फरे फिर उसे सेव करें |
- फिर आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करें नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के द्वारा
==|| विद्यार्थी आवेदन संख्या का क्रम संख्या जरूर नोट कर लें | विधार्थ ध्यान दे -आधा- अधूरा पहरा गया फॉर्म मान्य नहीं होगा |
जो विद्यार्थी एक या दो विषय मैं सफल नहीं हो पाए हैं वैसे विद्यार्थी फिर से Compartmental/Supplmentary परीक्षा में शामिल हो सकते हैं| कंपार्टमेंटल परीक्षा की जानकारी जैसे ही आधिकारिक तौर पर घोषित होगा इसके बारे में सूचित सूचित करेंगे |