Bihar Board 12th/Inter 2019 Practical Exam Admit Card Download – BSEB XIIth Board Practical Exam Admit Card Available to download

By | March 30, 2023

BSEB 12th Practical Exam Admit Card 2019, Bihar Board Inter Practical Examination Admit Card & Admit Card 2019 of Practical/Experimental Examination Bihar Board 2019 Annual Examination & Ex, Compartmental with Improvement Examination, this all are available to download for the students who filled the application form they can get their BSEB 12 Exam Practical Examination Admit Card form their respective School +2 / College. Students must require Bihar Board 12th Practical Examination 2018 Admit Card to participate in the examination. 

BSEB XIIth Practical Exam Admit Card 2020

Update 2020: Bihar School Examination Board Intermediate Practical Examination will commence from the 10th January 2020 to 21st January 2020. Board will be released the Practical Exam Admit Card get completed details 

Without the Admit Card students will not able to participate in the Term End Examination which for they applied. In the INTERMEDIATE ANNUAL PRACTICAL EXAMINATION, 2019 || Admit card of Practical Examination Roll number and useful information has been given.

Hope that this page of Bihar Board 12th/Inter 2019 Practical Exam Admit Card Download will let you know about the BSEB XIIth Board Practical Exam Admit Card Available to download. 

Bihar Board Faculty Science Practical Exam Date sheet 

 विषय कोडविषय का नामपरीक्षा की तिथिपालीपरीक्षा का समय
प्रायोगिक विषय 
वैकल्पिक विषय117PHYSICS15-01-2019 TO 25-01-20191ST9.45 AM TO 1.00 PM
118CHEMISTRY15-01-2019 TO 21-01-20191ST9.45 AM TO 1.00 PM
119BIOLOGY15-01-2019 TO 25-01-20191ST9.45 AM TO 1.00 PM
अतिरिक्त विषय      

Bihar Board Practical Exam Date sheet 2019

 विषय कोडविषय का नामपरीक्षा की तिथिपालीपरीक्षा का समय
प्रायोगिक विषय 
वैकल्पिक विषय318MUSIC15-01-2019 TO 25-01-20191ST9.45 AM TO 1.00 PM
323GEOGRAPHY15-01-2019 TO 25-01-20192ND1.45 PM TO 5.00 PM
319HOME SCIENCE15-01-2019 TO 25-01-20191ST9.45 AM TO 1.00 PM
324PSYCHOLOGY15-01-2019 TO 25-01-20192ND1.45 PM TO 5.00 PM
अतिरिक्त विषय     

 BSEB 12th 2019 Practical Exam Admit Card Update Here 

2019 इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को निर्देश

परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

  1. प्रायोगिक परीक्षा दिनांक – 15/01/2019 से 25/01/2019 तक संचालित होगी| केंद्र अध्यक्ष दिनांक 15/01/2019 से 25/01/2019 तक की अवधि में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार एवं पाली का निर्धारण करके प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर आवंटित सभी परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषय की परीक्षा आयोजित करेंगे |
  2. परीक्षार्थी अपने इस प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर दिनांक 15/01/2019 को पूर्वाहन 09:00 बजे अनिवार्य रूप से जागकर परीक्षा केंद्र के परिसर की सूचना पट्ट से यह जानकारी प्राप्त कर लेंगे की उनके द्वारा चयनित विषय की प्रायोगिक परीक्षा की स्थिति एवं किस पाली में संचालित होगी, जिसमें उन्हें सम्मिलित होना अनिवार्य है |
  3. परीक्षार्थी के प्रत्येक प्रायोगिक विषय की परीक्षा यह लिए 8 पृष्ठों की संख्या की केवल एक ही उत्तर पुस्तिका मिलेगी | अंतरिक्ष उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी | परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेते ही या सुनिश्चित कर ले इसमें 8 पृष्ठ है एवं सही क्रम में है |
  4. उत्तर पुस्तिका प्राप्त होते हैं परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र उत्तर पुस्तिका पर मुद्रित विवरणों (Details) का मिलान कर अवश्य सुनिश्चित हो लें कि जो उत्तर पुस्तिका परीक्षक द्वारा उन्हें दी गई है, वह उन्हीं की है | भिन्न विवरणों की उत्तर पुस्तिका प्राप्त होने पर उसे तुरंत परीक्षा को वापस लौटा दिए जाए |
  5. उत्तर पुस्तिका प्राप्त होने पर उसके आवरण पृष्ठ के पीछे अंकित ” परीक्षार्थियों के लिए निर्देश ” अवश्य पढ़ें एवं उनका अनुपालन करें |
  6. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के कवर पृष्ठ के ऊपरी बाएं तथा दाएं भागों के क्रमांक (1) में अपने उत्तर देने का माध्यम अंकित करते हुए क्रमांक (2) में अपना पूर्ण हस्ताक्षर अंकित करें | इसके अलावा अन्य मुद्रित विवरणों मैं किसी भी प्रकार से कोई छेड़- छाड़ नहीं करें |
  7. प्रायोगिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के आवरण पृष्ठ के निचले बाएं एवं दाय भागों को कदापि नहीं भरा जाएगा | अगर परीक्षार्थी इस भाव को भारतीय हैं, 2 परीक्षार्थियों का इस विषय का परीक्षा फल रद्द किया जा सकता | यह दोनों भाग आंतरिक / बाहर के परीक्षको को भरने के लिए दिया गया है |
  8. उत्तर पुस्तिका में पन्नों के दोनों प्रश्नों तथा प्रत्येक लाइन पर लिखे एवं पृष्ठों को नष्ट ना करें |
  9. यदि रफ कार्य करने की आवश्यकता हो, परीक्षार्थि उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर रख कार्य करके उसे काट दे/ क्रॉस (X) कर दें |
  10. उत्तर पुस्तिका के आंतरिक पृष्ठों पर दाहिने हाशिए में लाइन खींचकर सादा स्थान छोड़ रखा गया है | ऐसा स्थान रुल्ड है | परीक्षार्थी दाहिनी हास्य के सादे स्थान में कुछ नहीं भी लिखेंगे, यह भाग परीक्षक के उपयोग के लिए है |
  11. उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों को मोड़े या फाड़े नहीं बीच बीच में व्यर्थ ही खाली ना छोड़े |
  12. प्रश्न पत्र में दी हुई संख्या के अनुसार अपने उत्तरों की संख्या लिखें |
  13. व्हाइटनर, ब्लेड तथा नाखून का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित है, परीक्षाफल अम्मा ने कर दिया जाएगा |
  14. प्रश्नोत्तर के समाप्त होने पर एमपी में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच दे |
  15. आंतरिक परीक्षा के द्वारा उपलब्ध कराए गए उपस्थिति पत्रक में परीक्षार्थी द्वारा यथासंभव परीक्षार्थी की तिथि अंकित करते हुए उत्तर पुस्तिका की क्रम संख्या लिखकर अपना हस्ताक्षर किया जाएगा | अनुपस्थित एवं निष्कासन से संबंधित संगत गोले को नीले काले / नीले पेन ए परीक्षा के द्वारा भरा जाएगा नाक की परीक्षार्थी द्वारा |
  16. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन , ईयर फोन, ब्लूटूथ, या किसी प्रकार का कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सख्त से सख्त मना है |
  17. परीक्षार्थी अपने उत्तर पुस्तिका को आंतरिक परीक्षक पास जमा किए बिना परीक्षा भवन ना छोड़े |
  18. जांच परीक्षा में गैर -उत्प्रेष्टित या जांच परीक्षा में अनुपस्थित छात्र/ छात्रा इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2019 सम्मिलित नहीं हो सकते हैं|

अन्य जानकारी यहाँ से प्राप्त करे 2019 एडमिट कार्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के सम्बन्ध में !

 

Please note this is year 2018 Practical Exam Detail 

                  Practical Exam 2019 Update Here in Detail 

  1. प्रवेश-पत्र में परीक्षार्थी के प्रत्येक प्रायोगिक विषय के नाम के बायें अंकित विषय कोड (जो संख्यात्मक है) एवं दायें परीक्षा की तिथि / पाली / समय / अंकित है / परीक्षार्थी उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केंद्र पर यथानिदिर्ष्ट समय पर अवश्य उपस्थित होंगे |
  2. परीक्षार्थी अपने निर्दिष्ट स्थान /सीट पर ही बैठेंगे /अधिकतम आधे घंटे तक विलम्ब से आने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकती है |
  3. परीक्षार्थी के प्रत्येक प्रायोगिक विषय की परीक्षा के लिए केवल एक ही उत्तरपुस्तिका मिलेगी | अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी |
  4. परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अपना रौल कोड,क्रमांक ,सूचीकरण संख्या,परीक्षा के विषय एवं प्रवेश-पत्र में अंकित विषय का नाम एवं विषय कोड संख्यात्मक आदि अवश्य अंकित करें/ परीक्षार्थी इसके लिए उत्तरपुस्तिका के आवरण पृष्ठ पर अंकित निर्देश अवश्य पढ़े |
  5. उपस्थिति पत्रक पर उत्तरपुस्तिका की क्रम संख्या निर्दिष्ट कॉलम में अंकित करते हुए अपना हस्ताक्षर निर्दिष्ट कॉलम में अवश्य करे |
  6. प्रवेश पत्र के अतिरिक्त परीक्षा हॉल में कोई अन्य कागजात अथवा मोबाइल लाना वर्जित है,अन्यथा निष्कासित कर दिए जायेंगे | 

Important for the Download of Bihar Board Practical Examination Admit Card 

Admit Card of Practical Examination is only can be download by the School/College Administration only. It can download by using web portal of Bihar board at URL at https://srsec.bsebbihar.com/CollegeUser/College DashBoard.aspx entering user id and password which has been already provided by the BSEB. 

8 thoughts on “Bihar Board 12th/Inter 2019 Practical Exam Admit Card Download – BSEB XIIth Board Practical Exam Admit Card Available to download

Leave a Reply to chandan Kumar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *