बिहार बोर्ड परीक्षा समिति, पटना द्वारा घोषणा की इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा बिहार बोर्ड बारहवीं बोर्ड परीक्षा से पहले ली जाएगी | अतः जो विद्यार्थी बिहार परीक्षा समिति पटना से इस वर्ष अपना रजिस्ट्रेशन करवाए हैं वर्ष 2018 के इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए, उन सभी को बिहार बोर्ड के द्वारा निर्धारित तिथि पर इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा|
यह प्रैक्टिकल परीक्षा- वार्षिक परीक्षा से पहले निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी | बहुत सारे विद्यार्थी अब वह भी जानना चाह रहे हैं कि 12वीं/इंटर का प्रेक्टिकल कब से होगा, Bihar board प्रैक्टिकल का समय सारणी, BSEB Inter practical प्रोग्राम & इंटर Board Praticla परीक्षा बिहार बोर्ड का यह सारी जानकारी आपको इस वेबसाइट पर दी जा रही है |
बिहार इंटर परीक्षा साइंस का प्रैक्टिकल
जैसे ही यह घोषणा हुई है, कि इंटर का प्रैक्टिकल BSEB 12th वार्षिक परीक्षा से पहले होगी| सभी परीक्षार्थी जो कि इस वर्ष बिहार बोर्ड 12 वीं 2018 के वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं| सभी जानने के लिए उत्साहित हो गये हैं कि बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल का परीक्षा कब से शुरू होगी और परीक्षा कल का समय कब होगा, BSEB Pratical Intermediate कौन से तारीख को कौन से विषय का प्रैक्टिकल होगा और प्रैक्टिकल कितने दिन का होगा |
आपको यह सारी जानकारी आपको नीचे एक समय सारणी टेबल में दी गई है| आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं|
उम्मीद करता हूं कि आपका जो खोज रहे थे कि बिहार बोर्ड ने कौन सा नोटिफिकेशन निकाला है 12 वीं परीक्षा प्रैक्टिकल परीक्षा के बारे में तो आप इसे डाउनलोड करके सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं|एक बात हम बताना चाहेंगे कि इस बार एक “COOL OFF” टाइम का प्रावधान किया गया है | जिसमें की परीक्षार्थी 15 मिनट तक अपने प्रश्नों को किस तरह से आंसर देना है| इस का प्लान बना कर के सही तरीके से आंसर दे सकते हैं| इस के दौरान किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं लिख सकते हैं |
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2018 12th Class
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा है वह स्टार्ट होगी 11 जनवरी से लेकर के 25 जनवरी के बीच में, उसके बाद फिर वार्षिक परीक्षा की निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय पर ली जायेगी | इसके लिए परीक्षार्थियों को एक परीक्षा प्रवेश पत्र जिसे की बिहार बोर्ड 12 वीं एडमिट कार्ड कहते हैं कि नाम से जाना जाता है |
Pingback: Bihar Board 12th Practical Exam Question Paper 2018 |
Pingback: Bihar Board 2019 Intermediate Practical Exam Update / Program / Tips / Instruction | Bihar Board