BSEB Bihar Govt Make Teacher Data Base of Govt School – Bihar Government School Teacher Data Base

By | January 6, 2018
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

Bihar Government is going to make the database of Government School Teacher to maintaining the Education system in the Proper Way. Before making of School Teacher Database Board has made the database of Students who are reading in the School or college. All details about Bihar board School Teacher Directory Details have been given below. On the official website of Bihar Board School, wise Teacher list or Teacher Directory can be download. 

Bihar Govt School Teacer Directory 

सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का डाटाबेस तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है, यह कार्य बिहार सरकार के द्वारा किया जा रहा है और इसके लिए 28 फरवरी तक समय निर्धारित की गई है| बिहार राज्य में लगभग 4,00,000 शिक्षक है और इन सभी शिक्षक जिन-जिन जिला में पदस्थापित है, उन जिलों के पदाधिकारियों को तो शिक्षक के बारे में जानकारी है | परंतु शिक्षा विभाग या फिर शिक्षा विभाग परियोजना परिषद के पास शिक्षा शिक्षकों का पूर्ण विवरण नहीं होता, शिक्षकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग को जिलों की मदद लेनी पड़ती है| 

अध्यापकों का डाटा बेस तैयार

इसी परेशानी से निजात के लिए बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने इसमें यह फैसला लिया गया कि सभी शिक्षा पदाधिकारियों को अपने जिले का सभी अध्यापकों का डाटा बेस तैयार करके या डाटा प्रखंड शैक्षणिक प्रबंधन केंद्र को जमा करेंगे और फिर इनके बाद यह सारी डेटाबेस को अपने आंकड़ा प्रबंधन केंद्र के माध्यम से कंप्यूटरीकृत कराते हुए शिक्षकों का डेटाबेस हर हाल में 28 फरवरी 2018 तक तैयार करवाए |डेटाबेस में

बिहार सरकार शिक्षा विभाग शिक्षकों का डेटाबेस 

  • शिक्षक का नाम
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • शिक्षक का कोटि
  • योगदान करने की तिथि
  • पिता /पति का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता नंबर
  • IFSC कोड
  • आधार पंजीयन संख्या / नंबर 

इस तरह की सारी डेटाबेस तैयार होगी| शिक्षा हर स्कूल में सही तरीके से हो इसके लिए  योजना बनाने में बिहार सरकार को आसानी होगी| 

स्कूल कोड के माध्यम टीचर डायरेक्टरी

सभी अध्यापकों को भी सूचित किया जाता है, कि वह अपना नाम आदि सभी जानकारी अपने उच्च पदाधिकारियों को उपलब्ध कराये ताकि उनका डाटा बेस तैयार किया जा सके,और यह स्कूल और कॉलेज वाइज बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीचर डायरेक्टरी चेक किया जा सकता है| अपने स्कूल कोड के माध्यम से इसकी जानकारी हम बहुत जल्द ही दिए गये लिंक के द्वारा उपलब्ध कराएंगे, उस पर क्लिक करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | 

Source : Danik Jagaran Newspaper (Muz Edition)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *