Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date 2025

By | January 3, 2025
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date: बिहार सरकार के द्वारा छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है, ताकि सभी छात्रा पढ़ाई कर सके | यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाई जाती है ताकि बिहार राज्य में हर लड़कियों अपनी पढ़ाई कर सके | किसी के उद्देश्य से बिहार सरकार कन्या उत्थान कार्यक्रम चलाती है जिसमें की लड़कियों को दसवीं पास होने पर 12वीं पास होने पर स्नातक पास होने पर एवं पोस्ट ग्रेजुएट पास करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देती है |

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date 2025 || कन्या उत्थान आवेदन भरने की नई तिथि

बिहार सरकार के द्वारा कन्या उत्थान योजना का फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो गई थी और छात्र को हित को देखते हुए सरकार के द्वारा आवेदन भरने की तिथि फिर से विस्तृत कर दी गई है, अब आवेदन करने की नई तिथि 7 जनवरी 2025 कर दिया गया है | यह स्कॉलरशिप का फॉर्म बिहार कन्या उत्थान योजना अंतर्गत आवेदन होगा या दशमी एवं 12वीं के छात्राओं के लिए चालू किया गया है |

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date Overview || कन्या उत्थान आवेदन संक्षिप्त जानकारी

Scholarship Name Bihar Kanya Utthan Scholarship 2024
 State Bihar
 Eligibility Matric / Inter Pass
 Year 2024
 Form Apply Date  commenced 
 Amount 25000 (25k)
 Last Date to Fill Form  07 January 2025
 Apply Mode Online
 Official Website https://ekalyan.bih.nic.in
 Application Status Link  Active 
 Caste All ( General / OBC / SC / ST )

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date 2025 || कन्या उत्थान आवेदन की तिथि

इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 था , इसको विस्तृत करके 7 जनवरी 2025 कर दिया गया है, अगर किसी कारणवश कोई भी छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वह जल्द से जल्द अपना आवेदन कर ले | ताकि हुए अपना फॉर्म भरने के बाद उसका वेरिफिकेशन करवा सके और स्कॉलरशिप की राशि प्राप्त कर सके |

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 / 12 / 2024
 आवेदन करने की नई तिथि 07 / 01 / 2025

राज्य सरकार के द्वारा यह तिथि विस्तारित 2022, 2023 एवं 2024 में पास छात्र-छात्राओं के लिए किया गया है | जैसा कि आपको पता है कि मैट्रिक यानी की 10वीं प्रथम श्रेणी से पास होने पर सभी छात्र एवं छात्राओं को ₹10000, एवं इंटरमीडिएट पास होने पर सिर्फ छात्राओं को ₹25000 एवं एवं इंटर पास होने पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को अलग से प्रथम श्रेणी प्राप्त होने पर ₹15000 और द्वितीय श्रेणी प्राप्त होने पर ₹10000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है |

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date 2025

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date 2025

Required Documents for Kanya Utthan Form कन्या उत्थान योजना में दस्तावेज की आवश्यकता 

दशमी का मार्कशीट   10th passed Scholarship

इंटर का मार्कशीट + दशमी का मार्कशीट  12th Passed Scholarship

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

 How to Fill Bihar Kanya Utthan Form बिहार कन्या उत्थान स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें ?

स्कॉलरशिप फॉर्म भरना बहुत ही आसान है चरण दारचरण आप पूर्ण प्रक्रिया यहां देख सकते हैं

कन्या उत्थान योजना आवेदन की प्रक्रिया

  1.  स्कॉलरशिप पोर्टल केवल छात्राओं के लिए जल्द ही खुलने वाला है ।
  2. छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जिले का नाम कुल अंक, रोल नंबर, डिवीजन, जन्म तिथि (10वीं के अनुसार), आधार विवरण, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पंजीकरण के लिए होना अनिवार्य है।
  3. शिक्षा विभाग, सरकार की Matric 2024 छात्रवृत्ति के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्रा। बिहार के आवेदन करने की जरूरत है।
  4. एक छात्र/छात्रा को यह छात्रवृत्ति केवल एक बार मिलेगी।
  5. आधार में नाम छात्रा/छात्र के नाम (आवेदक के अनुसार) के अनुसार होना चाहिए।
  6. एक विशिष्ट मोबाइल नं. पंजीकरण के लिए छात्रा या परिवार के सदस्य का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
  7. पंजीकरण के लिए छात्र/छात्रा या परिवार के सदस्य की एक अद्वितीय ईमेल आईडी का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
  8. छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
  9. रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं। यदि आपको 15 दिनों के भीतर यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिलता है तो गेट यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या एसएमएस की जांच करें (BRGOVT).
  10. यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। अगर किसी स्टूडेंट का अगर 15 दिनों में Userid और Password में नहीं भेजा जाये तो घबराये नहीं वेरिफिकेशन होते ही जल्द भेजा जायेगा ।
  11. सुनिश्चित करें कि आपके सामने आवेदन की प्रविष्टि और आवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साइबर द्वारा की गई कोई भी त्रुटि या शरारत के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।
  12. फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है।

कन्या उत्थान आवेदन के चरण 

ऑनलाइन आवेदन तीन चरणों में होगा

  • प्रथम चरण रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्ट्रेशन का सत्यापन एप्लीकेशन
  • विभाग के द्वारा सत्यापन

सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।  

इस पोस्ट के माध्यम से अपने जाना कि बिहार कन्या उत्थान ऑनलाइन आवेदन फार्म की नई तिथि, जो भी छात्राओं का किसी कारण बस ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सका था वह नई तिथि के अनुसार कर सकते हैं यह सब 2022 एवं 2023 & 2024 में पास छात्राओं के लिए लिंक फिर से खोल दिया गया है |

  Kanya Utthan FormApply 
How to Fill Form View 

Bihar Kanya Utthan Form Apply New Date FAQ 

बिहार कन्या उत्थान आवेदन करने की नई तिथि कौन सी है

कन्या उत्थान की आवेदन नई तिथि के अनुसार 7 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं

क्या 2022 में 10वीं / 12th पास वाले का कन्या उत्थान फॉर्म भरा जाएगा

हां, 2022, 2023 और 2024 में पास होने वाले भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

आवेदन किस वेबसाइट पर होगा

कन्या उत्थान का आवेदन http://medhasoft.bih.nic.in/ web साइट पर होगा

Author: Anil Kumar

I have completed a Master's Degree in Literature and am a co-founder of 'resultfor.in.' On this website, we provide education updates and useful content for visitors to help shape their careers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *