Exam fee dates and how to apply BSEB Inter exam 2018 notification in Hindi

By | December 4, 2017
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

Bihar School Examination Board Intermediate Examination Form Fill notification of Examination Fee & Exam dates and all up to date details of Bihar School Examination Board intermediate. Hello, students may be you are searching for the BSEB Regular Student exam fee, BSEB 12th Ex-Student Exam fee and Bihar Board improvement exam form filling details with Examination Fee in Hindi Here are details which have been released by the BSEB Notification. 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क भरने से संबंधित आवश्यक सूचना 

बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा इंटरमीडिएट /  10 +2 ( प्लस टू ) इंटर व्यवसायिक पाठ्यक्रम सहित की शिक्षा प्रदान करने वाली सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान को सूचित किया जाता है | वर्ष 2018 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी संबंधित परीक्षार्थियों, अभिभावकों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को BSEB के आदेश अनुसार सूचित किया जाता है |  इंटरमीडिएट व्यवसायिक पाठ्यक्रम, सहित वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए राज्य के स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली सभी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय और विद्यालयों की एग्जामिनेशन आवेदन पत्र एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र बिहार सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से भरे जायेंगे |  

2018 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 

जो सभी जिलों के प्रखंडों में अवस्थित है प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानों को किसी भी प्रकार  परेशानी  की संभावना नहीं बन सके | सहज वसुधा केंद्र की सूची एवं मोबाइल संख्या के साथ समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है | जानकारी लिस्ट यहाँ डाउनलोड करे | इसे डाउनलोड करके अपने स्कूल या महाविद्यालय को आवंटित वसुधा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क संबंधित जानकारी 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क संबंधित जानकारी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है| BSEB 12th Science/Arts Exam Form ऑनलाइन के माध्यम से सभी परीक्षार्थियों का आवेदन पत्र भरना है | प्लस टू महाविद्यालय के प्रधान को किसी प्रकार की राशि वसुधा केंद्र को नहीं पे करनी पड़ेगी | महाविद्यालय के प्रधान अपने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पूर्व प्रेषित यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से स्वयं भी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं | 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 12वीं परीक्षा के फॉर्म 

नियमित / Regular एवं स्वतंत्र Private कोटि के परीक्षार्थियों के लिए बिहार परीक्षा समिति पटना इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के रूप में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को जिन्हें सत्र 2016 – 18 के लिए सूचित किया गया है| जो वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के लिए प्रेषित सेंटर हो चुके हैं | 

वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 

उनका परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क उनके परीक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा ऑनलाइन भरा जायेगा| ऐसे परीक्षार्थियों का Daata संबंधित शिक्षण संस्थान की यूजर आईडी पोर्टल at srsec.bsebbihar.com पर उपलब्ध एवं अपलोड रहेगा | इसके अनुसार संबंधित परीक्षार्थियों जिनका परीक्षा आवेदन पत्र भरा जाना है| उसके नाम के सामने अंकित बॉक्स में क्लिक करते हुए सिलेक्ट एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों का आवेदन पत्र भरे जाएंगे या वसुधा केंद्र से भरवा पायेंगे | 

srsec.bsebbihar.com Inter Exam Form fill 

iMPROVEMENT INTER EXAMINATION /इंप्रूवमेंट – कोटि के परीक्षार्थियों के लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 के वैसे छात्र जो 2017 में इंटर परीक्षा पास हो चुके हैं, तथा व इंप्रूवमेंट अच्छे मार्क्स के लिए फिर से परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं| ऐसे परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं | इसके आवेदन करने के लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होना चाहते हो & उन्हें सूचीकरण कराने की आवश्यकता नहीं थी | वह आवेदन भर सकते हैं, उनके परीक्षा अनुमति आवेदन पत्र एवं शुल्क उनके शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा |

Bihar Board इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 

उन्हें अनुमानित वेतनमान होगी सम्मिलित कोटि के छात्र-छात्राएं अपनी SAME विषय में सम्मिलित का आवेदन दे सकते हैं| जिसे वर्ष 2017 में उत्तीर्ण हुए हैं या ना कि अनुत्तीर्ण विषय में Regular कोटि के परीक्षार्थियों के लिए पूर्व भर्ती परीक्षा में परिवर्तन का कोई प्रावधान नहीं है | इसको ठीक के परीक्षार्थियों के लिए शिक्षण संस्थान की यूजर आईडी पोर्टल पर इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन इंटर के परीक्षार्थियों का सूचीकरण संख्या अंकित करेंगे, जिससे उस Student का पूर्ण विवरण उपलब्ध हो जायेंगे उसमें परीक्षार्थी परीक्षा देना चाहते हैं उन विषयों को Select करते हुए फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित परीक्षार्थियों का परीक्षा आवेदन पत्र भरे or  वसुधा केंद्र  भरवाये  |

इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन इंटर परीक्षा 2018 Application Form 

BSEB Ex-Student /पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों – के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2015 एवं वर्ष 2017 में अनुत्तीर्ण पूर्ववर्ती छात्र/छात्राएं सूचीकरण संख्या इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के लिए मान्य रहेगी| ऐसे परीक्षार्थियों 2016 – 17 परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे | BSEB 2017 12th Board परीक्षा में फेल हो गए ऐसे परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं| उनका पिछले वर्ष का ही रजिस्ट्रेशन पर आवेदन भरा जाएगा, ऐसे परीक्षार्थी आवेदन भरने के लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करके अपना ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2018 बारहवीं के लिए आवेदन कर सकते हैं| इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी जो केवल एक बार अंतिम विषय की परीक्षा में सम्मिलित हो पर प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित है| उनका वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होना इसके लिए आवेदन पत्र एवं शुल्क उनके प्रधान के द्वारा आवेदन किया जाएगा या वसुधा केंद्र से करवाया जा सकेगा |  

इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 Online Application 

Compart Exam Form Bihar Board 12th – इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2017 – 18 परीक्षार्थियों के लिए वैसे परीक्षार्थी जो इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2017 में एक विषय में सम्मिलित होकर अनुत्तीर्ण हो | वैसे परीक्षार्थी भी अगर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2017 में मुख्य परीक्षा एक विषय में कंपार्टमेंटल परीक्षा देना चाहते हो , उनको दूसरा अवसर या दिया जाएगा/ सम्मिलित होना चाहते हैं | ऐसे परीक्षार्थी भी अपना ऑनलाइन आवेदन स्कूल के कॉलेज के प्रधानाचार्य के माध्यम से करवा सकते हैं| इस  BSEB 12th 2018 Compartmental exam के परीक्षार्थी के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान यूजर आईडी पोर्टल पर इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2018 के लिंक पर जाकर करेंगे |  

Bihar Board इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 

अब आप सभी विद्यार्थियों बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का आवेदन भरना चाहते हैं| परीक्षा शुल्क के बारे में जानना चाह रहे होंगे | नीचे आपको बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा बारहवीं आर्ट्स /साइंस / कॉमर्स सभी संकाय के परीक्षा के उनके बारे में नीचे दी गई है| 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा २०१८ 
नियमित एवं स्वन्त्र कोटि के परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र का शुल्क 125
परीक्षा शुल्क 225
लोकल लेबी 400
अंक पत्र शुल्क 150
अनौपचारिक प्रमाण पत्र शुल्क 150
प्रवजनन प्रमाण पत्र शुल्क 150
व्यवसाभाविक व्यवहारिक परीक्षा शुल्क  350 

Here is the details of Bihar Board Class 12th Board Examiantion Fee. Here is the details of Bihar Board compartment fee, BSEB 12th Improvement exam fee, Board fee of Bihar Board & Bihar Board all category for regular and private students who are going to appear in the examiation of Bihar Board class intermediate. 

Bihar Board Intermediate Exam Fee Details 2018 

कोटि मद परीक्षा शुल्क प्रति छात्र 
बिना विलम्ब शुल्क के विलम्ब शुल्क के 
नियमित / स्वन्त्र परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹ 1200₹ 1300
समुन्नत एवं क्वालीफाइंग परीक्षार्थियों के लिए 1. अनुमति शुल्क     2 परीक्षा शुल्क ₹ 300       कुल  – 1500 ₹ 1200 ₹ 1600
व्यवसायिक पाठ्यक्र्म केपरीक्षा शुल्क₹ 1550₹ 1650
व्यवसायिक पाठ्यक्र्म के पूर्वर्ती /अनुनतीं परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क  ₹ 1250₹ 1350 
पूर्वर्ती अनुतीर्ण परिक्षर्तियो के लिये परीक्षा शुल्क ₹ 900₹ 1000
कम्पार्टमेंट परीक्षा २०१७ के अनुतीर्ण  परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क ₹ 1087₹ 1187 

Bihar Board 2018 Examination /इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के ऐसे अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी जो  कारण पूरी संग स्कूटनी हेतु आवेदन किए हो और स्कूटनी के परिणाम उत्तम प्राप्त नहीं हो , तो वह स्कूटनी के परीक्षाफल का इंतजार किए बगैर परीक्षा आवेदन भर सकते हैं|  स्कूटनी के अंतर्गत उस दिन होंगे तो संबंधित महाविद्यालय के माध्यम से आवेदन करने पर उन्हे परीक्षा शुल्क आती वापस कर दी जाएगी |

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 में सम्मिलित होने हेतु आप किसी ऐसे परीक्षा जिनका रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रपत्र में ऑनलाइन भरा जा चुका है| किंतु किसी वजह से अभी तक उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं हो पाया हो और किसी वजह से उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट समिति की वेबसाइट पर Live नहीं हो पाया हो|  ऐसे मामले में उस परीक्षार्थी के संस्था प्रधान सर्वप्रथम उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर कर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लाइव करवायेंगे और तब तक उपरांत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन करेंगे एवं नियमित प्रक्रिया से जमा करेंगे | 

नवनिर्मित विषय कोड के प्रयोग की आवश्यक जानकारी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 से सभी विषयों के अल्फाबेट सब्जेक्ट कोड को Numerical सब्जेक्ट कोड संख्यात्मक विषय कोड में परिवर्तित कर दिया गया है |अब इस परीक्षा में परीक्षार्थी अपने सूचीकरण प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट / प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड तथा प्रश्न पत्र में अंकित नमरीकल सब्जेक्ट पर संख्यात्मक विषय Code का ही प्रयोग उपरांत सावधानीपूर्वक करेंगे | ना की पूर्व के अल्फाबेट सब्जेक्ट कोड  

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट पर लॉगइन करने के संबंध में आवेदन पत्र एवं शुल्क आवेदन पत्र जमा करने के लिए सिर्फ संबंधित महाविद्यालय विद्यालय के प्रधान समिति द्वारा उपलब्ध आईडी एवं पासवर्ड महाविद्यालय विद्यालय के प्रधान को पूर्व से ही उपलब्ध कराया जा चुका है | 

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने का मोबाइल नंबर ईमेल, आईडी एवं आधार संख्या भरना अनिवार्य नहीं है | छात्र / छात्राओं का मोबाइल नंबर ईमेल ID छात्राओं को समय संबंधी जानकारी उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल ID पर मिलती रहेगी | साथ ही छात्राओं का आधार नंबर उपलब्ध कराएंगे डिजिटल लॉकर में समिति द्वारा उपलब्ध कराया जा सकेगा |

फोटो एवं हस्ताक्षर के संबंध में अंकीय है की फोटो Upload किया गया फोटो जेपीजी फॉर्मेट 3 सेंटीमीटर x 4.5 सेंटीमीटर में हो तथा आकार 20 से 50 KB से अधिक ना हो | स्कैन किया गया हस्ताक्षर का नमूना JPG/JPEG  अभी इसी फॉरमेट में 3 सेंटीमीटर और 1 सेंटीमीटर हाइट का हो और आकार 5 केवी से 20 केवी हो | 

परीक्षा आवेदन भरने के संबंध में लॉगइन के उपरांत महा विद्यालय /प्लस टू विद्यालय के दाहिने भाग में इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2018 का लिंक उपलब्ध रहेगा|  क्लिक करने पर छात्रों का अधिकार आवेदन पत्र भरने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे|छात्राओं से संबंधित सूचनाओं का सत्यापन यात्राओं का विवरण अपलोड किया गया आवेदन पत्र दिखेगा|  

     Above content credit goes to Dainik Jagarn Samastipur Edition Newspaper

This Bihar board notification can be found in BSEB Notification No- PR 103/ 2017 

Above all details taken from the Dainik Jagran Hindi Edition Newspaper dated 03/12/2017

अगर आप के पास कुछ भी सबाल हो बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम २०१८ फरने एवं फी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

One thought on “Exam fee dates and how to apply BSEB Inter exam 2018 notification in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *