जल्दी ही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में नामांकन शुरू करने वाली है | विधार्थी भी नामांकन लेने से पहले विधार्थी जानना चाहते है की दाखिला कब से शुरू होगी और कौन स्कूल / कॉलेज में दाखिला लेना चाहिये | अगर आप भी जानना चाहते है की विधार्थी स्कूल कॉलेजो को चयन करने के समय किस-किस बात का ध्यान रखते है और इस बात को देखना भी चाहिये | इस पोस्ट में हम इन्ही सब बातो पर एक-एक करके चर्चा करने जा रहे है |
बिहार इंटर /(11th) में दाखिला से पहले स्कूलों का चयन
अक्सर विधार्थी जो इंटर में नामांकन लेना चाहते है और पहले इस बात कर जरूर पता कर लेते है और लेना चाहिये की किस स्कूल / कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे नंबर दिए जाते है| यह भी देखा गया है की विधार्थी को जो सरकारी स्कूल से पढाई करते है उन्हें कम और जो अनुदानित स्कूल / कॉलेज से पढाई करते है उन्हें जयादा नंबर दिया जाता है |
कौन से स्कूल के बढ़िया शिक्षक है |
कोई भी स्कूल / कॉलेज में अच्छा पढाई तभी संभव है जब उस स्कूल / कॉलेज के बढ़िया शिक्षक हो | कुछ तो ऐसे विधार्थी भी होते है जो पढाई अलग – अलग विषय का प्राइवेट कोचिंग में करना चाहते है, परतुं कुछ ऐसे विधार्थी होते है जो Bihar Board Inter Admission 2020 के लिये आवेदन करने से पहले अच्छे शिक्षक कौन – कौन स्कूल में है पता कर लेते है, क्योकि वह स्कूल से ही सभी विषय का पढाई करना चाहते है |
घर के आस-पास कोचिंग और स्कूल हो
कुछ विधार्थी स्कूल और कोचिंग दोनों जगह पढाई करना चाहते है इसलिए वे ऐसे स्कूल का चुनाव करते है जहा से आसानी से दोनों जगह अलग अलग समय में पढाई किया जा सके, साथ ही फी भी काम हो |
घर से दूर स्कूल / कोचिंग हो |
कई विधार्थियो का यह मानना है की घर पर रहकर पढाई करने में थोड़ा बहुत कठिनाई है समय को लेकर| इसलिए अगर घर से अलग रह कर पढाई किया जाये तो वह बढ़िया होगा | घर के लोग भी इस बात से सहमत हो और खर्च देने को तैयार हो |
जहा से सिर्फ फॉर्म भरे और परीक्षा दे |
कुछ विधार्थी इंटर में दाखिला ऐसे स्कूल से लेना चाहते है जहा की क्लास के लिये न जाना परे और प्रैक्टिकल में भी अच्छा नंबर मिले | कुछ के पास मज़बूरी होती है की वह पैसा का भी उपार्जन करे और पढाई भी करे | ऐसे विधार्थी दूसरे शहर जा कर कार्य करे और परीक्षा के समय आकर परीक्षा दे |
स्कूल कॉलेज की जानकारी कैसे मिलेगी !
इन सभी बातो को जानकारी आप अपने आस – पास के विधार्थी जो इंटर की पढाई कर चुके है उनसे पता कर सकते है और साथ ही बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिये BSEB OFSS बनाया है जहा एडमिशन के समय स्कूल / कॉलेज का चयन करने लिये सम्बंधित ज़िले की हर – एक स्कूल कॉलेज की जानकारी दी जाती है | इसलिए चयन ध्यान पूर्वक करे |
अगर कौन से स्कूल में दाखिला ले इससे सम्बन्धी को भी प्रश्न हो तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है , आप अपना सुझाव भी हमे दे सकते है , कमेंट के माध्यम से |