Pradhan Mantri Aawas Yojana Gramin | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण | PM Aawas Yojana Gramin 2016

By | November 20, 2016

प्रधानमंत्री आवास योजना सभी भारतवर्ष के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो कि ग्रामीण इलाकों में रहते हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण इसकी कई  खास बातें हैं, जो कि हम आपको एक स्टेप बाय स्टेप हम आपको नीचे बता रहे हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण इलाकों के स्वरूप उसके भौगोलिक स्थिति के अनुसार और वहां के परंपरागत हिसाब से यह घर बनाया जाएगा| मनरेगा के अंतर्गत जॉब का भी प्रावधान दिया गया है | इस आवास के अंतर्गत भवन का निर्माण कई सरकारी केंद्रों की देखरेख और मनरेगा के अंदर कार्य का प्रस्तावित किया गया है| all details of PM Aawas Yojana Gramin 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में सिर्फ तीन घरों में रहने वाले लोगों को पक्का मकान देने का और बनाने के साथ वित्तीय सहायता प्रदान करने की प्रावधान है| 

PM Aawas Yojana Gramin, details of PM Aawas Yojana Gramin ,  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना , pmay gramin apply, How to apply in PM Aawas yojna Gramin, check name in pm Aawas Yojana Gramin, Rule of pm Aawas yojana, Apply in pm aawas yojna gramin and PM Aawas Yojana Gramin Application form.

PM Aawas Yojana Gramin 2016 details 

योजना पूरे भारतवर्ष में शुरू की गई है मकानों की कीमत और केंद्र और राज्य सरकार के बीच बांटी गई है| 

ग्रामीण इलाकों में एक करोड़ Bhawan के निर्माण के लिए 3 वर्षों तक चलने वाला या प्रावधान है | 

घर निर्माण के लिए समतल इलाकों में 120000 तथा पहाड़ी इलाकों में 130000 रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बनाई गई है| 

लाभान्वितों की पहचान के लिए सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना- 2011 का उपयोग। | 

इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी सहायता हेतु नेशनल टेकनिकल सपोर्ट एजेंसी का गठन। 

प्रधानमंत्री आवास योजना  ग्रामीण रणनीति एवं लक्ष्यः-  

लाभान्वितों की पहचान का कार्य सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना की सूचनाओं का प्रयोग कर किया जाएगा।  

लाभान्वितों एवं अन्य कारणों से अयोग्य लोगों की पहचान के लिए सूची ग्राम सभा को दी जाएगी। 

मूल सूची की प्राथमिकता में परिवर्तन के लिए ग्राम सभा को लिखित में न्यायसंगत ठहराना होगा। 

प्रधानमंत्री आवास योजना  Gramin लाभान्वित के खाते में सीधे धनराशि स्थानांतरित की जाएगी by DBT 

PM Aawas Yojana Gramin 2016 

Pradhan Mantri Aawas Yojana Gramin Apps के माध्यम से अपलोड किए जाएंगे, भुगतान की प्रगति को लाभान्वित एप के माध्यम से देख पाएंगे।  

लाभान्वित मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों के अकुशल श्रम का अधिकारी होगा, सर्वर से लिंक कर तकनीकी आधार पर इसको सुनिश्चित किया जाएगा। 

मकानों की संरचना जो क्षेत्रीय आधार पर उपयुक्त हों, मकानों की रचना में ऐसी खासियतें रखी जाएंगी जो उन्हें प्राकृतिक आपदाओं से बचा ja सकें।  

लाभान्वित को 70,000 रुपए तक का ऋण लेने की सुविधा प्रदान की जाएगी।  

Pradhan Mantri Aawas Yojana Bihar / Jharkhand Gramin 2016 

मकान का क्षेत्रफल मौजूदा 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर भोजन बनाने के स्वच्छ स्थान समेत 25 वर्ग मीटर तक किया gya | 

ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर आवासों के निर्माण हेतु तकनीकी सुविधाएं प्रदान करने के लिए मदद मुहैया कराई जाएगी। 

Hope that you may find answer of what is pradhan mantri aawas yojana gramin, how can get benefit for pmayg, pmay gramin apply, How to apply in PM Aawas yojna Gramin, check name in pm Aawas Yojana Gramin, Rule of pm Aawas yojana, Apply in pm aawas yojna gramin and PM Aawas Yojana Gramin Application form.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *