SSC MTS Non Technical Exam Admit Card Download – SSC MTS Exam 30-04-2017

By | April 25, 2017
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

Hello, Aspirants, you have applied for Job in SSC as an MTS post then your exam admits card has been sent to your email id. Now you can check your SSC MTS Non-Technical Exam 2016 applied email id for a download link of SSC Multi Tasking Staff Non-Technical exam. This exam admits card Download link has been sent to the aspirants registered email id.   Check more details through the below links.  

कर्मचारी चयन आयोग
(मध्य क्षेत्र)
इलाहाबाद-211002 (उत्तर प्रदेश)
आई.एस.ओ. 9001:2008 प्रमाणित
Staff Selection Commission
(Central Region)
Allahabad-211002 (U.P.)
www.ssc-cr.org
ई-प्रवेश पत्र / E- Admit Card

 SSC has given some instruction to the aspirants who will participate in the MTS Exam on 30th April 2017. Read completed details in Hindi About SSC MTS Non-Technical Exam 2017.

अभ्यर्थियों के लिए अति आवश्यक अनुदेश
1.अभ्यर्थी परीक्षा में अपने साथ वैध प्रवेश पत्र के अलावा अपनी नवीनतम स्टैम्प आकार (3सेमी.ग 3.5सेमी.) की एक फोटो तथा कोई मूल पहचान पत्र जैसे-ड्राइविंग लाइसेंस, काॅलेज पहचान पत्र, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि के साथ उसकी एक फोटोकापी भी अवश्य लाएं, जिससे कि उनकी वास्तविक अभ्यर्थिता की जांच हो सके, अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी और अभ्यर्थिता भी निरस्त कर दी जाएगी।
2.परीक्षा भवन परीक्षा कक्ष/ परीक्षा परिसर के अन्दर कोई भी आपराधिक/औपबन्धिक वस्तु सामग्री जैसे कि पढने की किताब, पत्रिका इत्यादि और कोई भी इलेक्ट्राॅनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन/बटन होल कैमरा, स्कैनर, कैलकुलेटर (जब तक कि विनिर्दिष्ट न हो) इत्यादि चाहे वे चालू/बन्द हो, या प्रयोग/अुप्रयुक्त में हो, किसी भी अवस्था में पूर्णतः वर्जित है। यदि परीक्षा के दौरान उपरोक्त सामग्रियों में से कोई भी सामग्री अभ्यर्थी के पास पायी जाती है तो आयोग द्वारा अभ्यर्थिता निरस्त करने के साथ-साथ न्यायिक अथवा आपराधिक कार्रवाई एवं भविष्य के लिए भी अभ्यर्थिता निरस्त कर दी जाएगी।
3.उपरोक्त परीक्षा के वे अभ्यर्थी, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन-पत्र एक ही क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा किया है और आयोग द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, उक्त अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे केवल एक ही प्रवेश पत्र पर परीक्षा दें एवं दूसरे प्रवेश-पत्र को कक्ष निरीक्षक के पास जमा कर दें, अन्यथा ऐसे सभी अथ्यर्थियों की आयोग द्वारा अभ्यर्थिता निरस्त करने के साथ-साथ, उन्हें आयोग की आगामी परीक्षा देने से भी वंचित किया जा सकता है।
4.आपका परीक्षा में प्रवेश पूर्णतः औपबंधिक है। यदि कभी बाद में पाया जाता है कि आप पात्रता की शर्त को पूरा नहीं करते तो आपकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी तथा इसके विरुद्ध कोई अपील नहीं सुनी जाएगी। अतः आपको निर्देश दिया जाता है कि परीक्षा देने से पहले आश्वस्त हो लें कि आप परीक्षा सूचना के अनुसार परीक्षा की पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करते हैं।
5.अभ्यर्थी को परीक्षा प्रवेश-पत्र में उल्लिखित परीक्षा केन्द्र पर ही परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाती है, किसी अन्य केन्द्र पर नहीं।
6.परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति परीक्षा के निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व शुरू होगी और निर्धारित समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द कर दिया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अनिवार्य रूप से परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले स्थान ग्रहण कर लें।

SSC MTS Admit Card 2016-17 

किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा की निर्धारित अवधि की समाप्ति से पहले परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

7.अभ्यर्थी को पर्यवेक्षक/निरीक्षण द्वारा दिये गये अनुदेशों का पालन सावधानी पूर्वक करना चाहिए। ऐसा न करने पर वे ऐसे दण्ड का भागी होंगे, जो आयोग द्वारा उचित समझा जाएगा।
9.ऐसे अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता तत्काल निरस्त कर दी जाएगी जो कक्ष निरीक्षक अथवा आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा किये जा रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न करेंगें।
10.अभ्यर्थी अपनी संतुष्टि के लिए अपने आवेदन-पत्र में लिये गये विवरणों को वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा से तुलना कर आश्वस्त हो लें कि उनके विवरणों में कोई त्रुटि नहीं है। त्रुटि होने की दशा में आवेदन-पत्र/फोन email: [email protected] पर आयोग को सूचित करें।
11आयोग के मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा कोई भी परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर आने के बाद ही डाक द्वारा इस कार्यालय को प्राप्त होता है। अतः अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार एवं नियुक्ति सम्बन्धी जानकारी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
12.सन्तुष्ट न होने पर अभ्यर्थी अन्य कोई जानकारी के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के दूरभाष पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
13.अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र पर किसी अनियमितता की जानकारी होने पर आयोग को दूरभाष अथवा लिखित शिकायत के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
14.परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा के बाद अभ्यर्थी को अविलम्ब इस दूरभाष सं0 0532-2460511 एवं ईमेर्ल आइ. डी. [email protected] पर सूचित करना चाहिए।
उप निदेशक (परीक्षा)
हमारी प्रतिबद्धता: निष्पक्षता, तटस्थता, उपयुक्तता
रक्त दान महादान
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन अथवा कोई भी इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बंद/चालू किसी भी अवस्था में पूर्णतः निषेध है।

 If you wish to know any more aobut the SSC MTS Non Technical Exam 30th April then ask through the comment links is given below.  www.ssc-cr.org is the website for SSC MTS Exam in UP & Bihar State.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *