बिहार सरकार देगी किताब खरीदने के लिए रुपए

By | January 28, 2018
WhatsApp WhatsApp Group WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Group Telegram Join Now

इस वर्ष बिहार सरकार ने यह योजना बनाई है कि वह किताब खरीदने के लिए भी विद्यार्थियों को पैसे देगी |विगत वर्षों से होता आ रहा था कि बिहार सरकार विद्यार्थियों को लड़का एवं लड़की सभी को पोशाक खरीदने के लिए पैसे देती थी. निम्न स्तर के विद्यार्थियों को का पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित ना हो| जैसा कि होता है  पहले से लेकर के आठवीं तक की विद्यार्थियों को सही समय पर किताब नहीं मिल पाता है| जिस कारण उनकी पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती है | इस वर्षसे जो विद्यार्थी पहले से लेकर के आठवीं कक्षा तक सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, उन सभी विद्यार्थियों को उनके बैंक खाता में जो कि स्कूल में लिया गया है उसी में सीधे किताब खरीदने के लिए पैसे दिए जाएंगे |अलग-अलग कक्षाओं के लिए किताब करने के लिए अलग-अलग राशि निर्धारित की गई है| जो नीचे निम्नांकित है|

विद्यार्थियों को किताब खरीदने के लिए पैसे निधारित

पहली एवं दूसरी. 150

तीसरी से लेकर के पांचवी तक 250

क्लास 6 से आठवीं कक्षा 300 _350

इस योजना से लगभग दो करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. विगत वर्ष में विद्यार्थियों को किताब खरीदने के लिए पैसे मिलते लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा हुई कुछकारणवश किताब के पैसे के वितरण में देरी हो गई पर इस बार किताब खरीदने के लिए पैसे अप्रैल महीने तक विद्यार्थियों के खाते में स्थानांतरण कर दिया जाए

ऐसे विद्यार्थी जो पहले से लेकर के आठवीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी को सूचित किया जाता है कि वह अपने अपने बैंक के खाता खुलवाकर के स्कूल में खाता संख्या जमा करवा दिया जाए |ताकि किताब खरीदने के लिए पैसे उनके खाते में आरटीजीएस के माध्यम से खाते में सीधे स्थानांतरण कर दिया जाएगा |उसके बाद बैंकों से पैसे निकालकर के विद्यार्थी अपने कक्षा की किताबें खरीद करके पढ़ाई कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *