आखिर जिस समय का सभी विद्यार्थियों का इंतजार था | वाघरी सियानी कि वह समय आ चुका है,और हर बोर्ड का रिजल्ट एक के बाद एक घोषित होते जा रहे हैं |अगर आप भी किसी बोर्ड 10वीं या 12वीं के विद्यार्थी हैं और आप अपना रिजल्ट परिणाम से कर रहे हैं |अगर आपको बहुत बड़ी सफलता मिली है के भी पात्र आप हैं |
अगर किसी कारणवश आपको अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए हैं ,तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप पढ़ाई में ठीक नहीं है| आप आगे कुछ नहीं कर सकते हैं आप आगे बहुत कुछ कर सकते हैं, और आपके लिए बहुत सारा स्कोप है| हो सकता है आप फिर से परीक्षा दे तो और अच्छे अंक प्राप्त हो क्योंकि हम सभी जानते हैं देर आए दुरुस्त आए !
रिजल्ट चेक करने के दौरान विद्यार्थी अपने आप को कम अंक देख करके बहुत हताश हो जाते हैं – और कुछ ऐसा वैसा करने के लिए सोच बैठते हैं जो कि उन्हें कदाचित नहीं करना चाहि| अगर आप भी ऐसे विद्यार्थी को जानते हैं जो कि कड़ी मेहनत किया है, लेकिन वह थोड़ी सी बात पर भी उदास हो जाता है तो आप ऐसे विद्यार्थियों को भी नजर में रखें और उन को हौसला और उनको कैरियर के बारे में अच्छी सलाह जरूर |
परीक्षा में अच्छे अंक आना तो बहुत अच्छी बात है-अगर कोई विद्यार्थी को किसी कारणवश बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त नहीं हो पाते हैं, तो उसके कारण यह नहीं है कि वह पढ़ाई में ठीक नहीं है| या आगे कुछ आगे बेहतर नहीं कर पाएंगे होता है, कि परीक्षा सिर्फ एक समय में आपका किसी खास चीजों की पूरी तैयारी का उत्तर होता है परिणाम होता है |
आप अपने आस-पास भी देख सकते हैं कि जिन व्यक्ति को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक नहीं प्राप्त हुए फिर भी वह अपने जीवन में अच्छे मुकाम हासिल कर चुके हैं – और दिन पर दिन अच्छे मुकाम नए कामयाबी प्राप्त करते हैं |
*10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है……*
*मैं 10वी और 12वी के सभी छात्र-छात्राओ को अच्छे रिजल्ट हेतु बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हुँ….*
*और आशा करता हुँ की सबका रिजल्ट अच्छा आये….*
*मैं एक बात और कहूंगा आप सबसे…..*
*अगर आने वाले रिजल्ट में अगर तुम फेल हो जाओ या रिजल्ट में तुम्हारी अपेक्षा से कम अंक भी आएं तो कुछ गलत कदम उठाने से पहले ये मत भूलना की मार्कसीट महज कागज का टुकड़ा है….*
*मगर तुम अपने माता – पिता के दिल के टुकड़े हो…*
*कुछ गलत कदम उठाने से पहले उनके बारे मे जरूर सोचना…..*
*मेरी बात अगर सही लगे तो सभी तक ये मेसेज पहुँचा दो हो सकता है आपका एक मेसेज किसी की जिंदगी बना दे*
*पुनः…….*
*10th व 12th के सभी छात्र ,छात्राओं को www.resultfor.in a venture of Netwarelogy Web private Limited तरफ शुभकामनाऐ……*