12 वीं कक्षा बिहार बोर्ड भौतिकी की लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उल्लेख

By | May 2, 2020
WhatsApp WhatsApp Channel WhatsApp Join Now
Telegram Telegram Channel Telegram Join Now

बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के परीक्षा के शुरू होने में बस कुछ ही दिनों की दूरी रह गई है |इंटर साइंस संकाय के विद्यार्थीयो का 25 जनवरी को जैसे ही Practical परीक्षा खत्म होगी बस उसके अगले सप्ताह में ही उन लोगों का सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होगी|बिहार बोर्ड 12 वीं कक्षा भौतिकी एवं विज्ञान संकाय के अन्य विषयों को पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास बहुत ही कम समय रह गया है, उसकी तैयारी को लेकर के |इसी के बीच बहुत सारे विद्यार्थी को थोड़ी बहुत असमंजस से जैसा बना हुआ है,

इस वर्ष बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा के प्रश्न पत्रों में बदलाव करने जा रही है और विद्यार्थी चाह रहे हैं, कि Physics में किस प्रकार के दीर्घ उत्तरीय एवं आती लघु प्रश्न पत्र आएंगे| Bihar Board Intermediate physics प्रश्न में किस – किस प्रकार के प्रश्न आएंगे |बहुत सारे विद्यार्थी भी जानना चाह रहे हैं कि बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा भौतिकी में किस प्रकार के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न, किन Chapter से आएंगे एवं लघु उत्तरीय प्रश्न भी कौन से चैप्टर से , कौन से question आएंगे | 

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा भौतिकी में किस प्रकार के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न/ Chapter से आएंगे 

इन सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जा रहा है – कि दीर्घ उत्तरीय प्रश्न जो अधिकतर होते हैं ग्रॉस और उनका अनुप्रयोग , वायो सर्वारत नियम तथा उनके अनुप्रयोग विभवमापी वान डी ,ग्राफ जनरेटर, साइक्लोन, चल कुंडली, धारामापी आदि से संबंधित प्रश्न पत्र आएंगे |

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा भौतिकी दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों 

जो विद्यार्थियों को दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देना होगा वही – ऑप्टिक्स में संयुक्त सूछ्मदर्शी तथा उसकी आप जनसमता, गोलीय सतह के अपवर्तन का सूत्र, लेंस मेकर फार्मूला, आइकॉन तरंग, सिद्धांत तथा इसके आधार पर परावर्तन एवं अपवर्तन के नियम की स्थापना & प्रकाश का व्यतिकरण तथा फ्रिज की चौड़ाई का व्यंजक आदि से संबंधित प्रश्न की तैयारियां कर विद्यार्थी अच्छे marks gain करते हैं|

उनको अच्छे से अच्छे नंबर आने की संभावना रहेगी, लघु उत्तरीय प्रश्न किस चैप्टर से पूछे जा सकते हैं, जो भी 10 इस प्रकार के प्रश्न का उत्तर जाना चाहे उन लोगों को हम सूचित करना चाह रहे हैं, कि लघु उत्तरीय प्रश्न सभी चेप्टर से पूछे जाएंगे| लेकिन कुछ खास टॉपिक जिस से Questions होंगे जिसमें

  • लॉजिक गेट इन अध्याय में
  • ग्रॉस प्रेमय , किरचॉफ नियम तथा हैकेगें सिद्धांत की तैयारी

वैकल्पिक प्रश्नों का तैयारी कैसे करें Bihar Board Physics 12th 

तैयारी अगर अच्छे तरीके से करते हैं, इन प्रश्नों की आने की संभावना रहती है|  बहुत सारे विद्यार्थी अभी जाना चाह रहे हैं कि वैकल्पिक प्रश्नों का तैयारी कैसे करें

प्रश्नों की तैयारी के लिए विद्यार्थी हर पाठ के प्रमुख केंद्रों एवं उससे जुड़ी मुख्य सूत्रों को जरूर याद कर लें, इसी प्रकार के प्रश्न भौतिकी में पूछे जाने की संभावना है |  Soruce Collected from Danik Jagaran Newpaper Hindi – Dated 14/01/2018 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *