जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, पटना इंटरमीडिएट एवं मेट्रिक का प्रायोगिक परीक्षा लिखित परीक्षा से पहले आयोजन करने जा रही है| बोर्ड इंटर प्रायोगिक प्रायोगिक परीक्षा जिसे प्रेक्टिकल परीक्षा भी कहते हैं में शामिल होने के लिए अभी परीक्षा प्रवेश पत्र / एडमिट कार्ड आवंटित किया जा रहा है
| BSEB 12th प्रेक्टिकल परीक्षा प्रवेश पत्र आवंटित करने के दौरान महाविद्यालय खबर आई है, कि वह विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर कुछ पैसे का मांग कर रहे हैं|अगर वह पैसे नहीं देते हैं तो उनका परीक्षा प्रवेश पत्र जोकि प्रायोगिक परीक्षा के लिए आवंटित किया गया है नहीं देते हैं ( दैनिक जागरण अखबार) की खबर के अनुसार ..
बिहार बोर्ड इंटर प्रायोगिक परीक्षा प्रवेश पत्र आवंटित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेंने सड़क जाम किया था | समस्तीपुर – जो विद्यार्थी इस वर्ष प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन लोगों ने यह शिकायत की है कि बलिराम भगत कॉलेज के कुछ शिक्षकों/Staff के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में पास करने हेतु पैसे की डिमांड किया जा रहा है |
और जो विद्यार्थी पैसे देने से इंकार कर रहे हैं – उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने की बात कह रहे हैं नहीं होने देंगे ऐसी बात वह कह रहे हैं|
प्रेक्टिकल परीक्षा अवैध वसूली के खिलाफ आक्रोश
इसी बात से आक्रोश होकर के विद्यार्थियों ने तथा एबीवीपी ने सड़क जाम किया| इस बात को देखते हुए महाविद्यालय को संज्ञान लेने हेतु कहा गया कि वह कॉलेज में बिना किसी पैसे की विद्यार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा लिया जाए तथा तथा यह भी मांग की जा रही है, कि जो भी कर्मी इस प्रकार का कार्य कर रहे हैं उस पर महाविद्यालय जल्द ही कार्यवाही करें|
महाविद्यालय में प्रेक्टिकल परीक्षा 2018
विद्यार्थियों को भी यह सलाह दी जा रही है कि वह प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि किसी भी व्यक्ति को ना दे | वह खुद अपना परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर के और दिए गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर के प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो | अपना परीक्षा सही से दें और देश का नाम रोशन करें | विद्यार्थियों की अपनी मेरिट /उनकी ज्ञान के ऊपर Marks मिलेगा ना की किसी भी प्रकार के अन्य प्रभाव और तरीकों से| आप अपना परीक्षा सही पूर्वक दें और अपने ज्ञान में और इजाफा लाने की कोशिश करें खुद होशियार बने , लायक बने और देश का नाम रोशन करें |
Pingback: Bihar Board Inter Practical Examination Extortion |